Top
Begin typing your search above and press return to search.

रांची में आज का वनडे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में, छह IPS की निगरानी में मैच

भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले से ठीक पहले रांची के जेएससीए स्टेडियम को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में बदल दिया गया है। छह आईपीएस, 15 डीएसपी, 30 से अधिक थानेदार, एटीएस व सीआरपीएफ की तैनाती के साथ पूरे परिसर में मल्टी-लेयर सुरक्षा लागू की गई है।

Manish Jha
रांची में आज का वनडे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में, छह IPS की निगरानी में मैच
X

रांची वाईबीएन डेस्क : रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में रविवार को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले से पहले पूरा क्षेत्र सुरक्षा के कड़े दायरे में आ गया है। स्टेडियम के आसपास पुलिस की मूवमेंट काफी बढ़ा दी गई है। प्रशासन इस मैच को किसी भी तरह से चुनौती-रहित माहौल में करवाना चाहता है। भीड़, ट्रैफिक और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों में बांटा गया है। हर रास्ते पर पुलिस की मौजूदगी साफ नजर आ रही है। सुरक्षा को लेकर पूरे दिन लगातार मॉनिटरिंग जारी है।

स्टेडियम के चारों ओर कड़ा पहरा, हर गतिविधि पर नजर

स्टेडियम परिसर में आने-जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। पैदल चलने वालों की भी स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोकने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। भीड़भाड़ वाले पॉइंट्स पर अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं। प्रत्येक दर्शक को एंट्री पॉइंट पर मल्टी-लेयर चेकिंग से गुजरना होगा। अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की हर छोटी-बड़ी जानकारी खुद ले रहे हैं। स्टेडियम के अंदरूनी रास्तों का भी सुरक्षा घेरा मजबूत रखा गया है। सबसे संवेदनशील स्पॉट्स पर खास नजर रखी जा रही है।

छह आईपीएस अधिकारी कमान संभाल रहे, बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात

इस मुकाबले के लिए छह आईपीएस अधिकारियों को मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। 15 डीएसपी को अलग-अलग सेक्टरों की निगरानी सौंपी गई है। 30 से अधिक थानेदार मैदान और आस-पास की सुरक्षा देख रहे हैं। झारखंड एटीएस की टीमें भी स्टैंड-बाय पर हैं। सीआरपीएफ के जवानों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। पुलिस की टुकड़ियां लगातार राउंड ले रही हैं। प्रशासन का जोर सिर्फ एक बात पर है—दर्शक सुरक्षित रहें। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जाएगा। जांच प्रक्रिया को और सख्त किया गया है। हर एंट्री पॉइंट पर बैरिकेडिंग की गई है।

IG और SSP ने किया ब्रीफिंग, लापरवाह मिले तो कार्रवाई तय

शनिवार की देर शाम स्टेडियम परिसर में बड़ी ब्रीफिंग हुई। आईजी मनोज कौशिक ने पूरी टीम को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी राकेश रंजन भी लगातार फील्ड की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि किन क्षेत्रों पर ज्यादा सतर्कता रखनी है। कौन-से पॉइंट्स सबसे संवेदनशील हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। जवानों को भीड़ प्रबंधन के तरीके समझाए गए। प्रत्येक सेक्टर के नोडल अधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारी दी गई है। किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के निर्देश भी दिए गए। ड्यूटी में जरा भी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है। एसएसपी ने कहा “किसी की भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire