SIR, पेसा और मनरेगा पर कांग्रेस का मंथन, पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने का निर्देश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई बैठक, प्रभारी के. राजू ने दिए संगठनात्मक दिशा-निर्देश

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी श्री के. राजू उपस्थित रहे। बैठक में सांसद, विधायक, जिला पर्यवेक्षक, जिला अध्यक्ष, बोर्ड-निगम के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पेसा नियमावली और नगर निकाय चुनाव को लेकर सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत राय ली गई।
पंचायत स्तर से संगठन मजबूत करने पर जोर
प्रदेश प्रभारी श्री के. राजू ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत समिति के सभी 12 सदस्यों को सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी पंचायत स्तरीय समितियों की है। प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समिति की बैठक हर माह तय एजेंडे के साथ अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगले दो सप्ताह के भीतर बचे हुए बीएलए (Booth Level Agent) की नियुक्ति हर हाल में पूरी की जाए।
SIR को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप
श्री राजू ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 2.79 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए और एक करोड़ से अधिक मतदाताओं से पिता व दादा का जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया, जो व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस के उम्मीदवार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रहे हैं, वहां तुरंत बीएलए की नियुक्ति होनी चाहिए, ताकि SIR के दौरान मतदाताओं के नाम न कटें।
मनरेगा बचाओ संग्राम को पंचायत स्तर से मजबूती
मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर श्री राजू ने कहा कि इसका मूल उद्देश्य मनरेगा कानून को पूर्ण रूप से बहाल कराना है। पंचायत समितियां इस आंदोलन में अहम भूमिका निभाएंगी। नए कानून से मनरेगा कर्मियों को होने वाले नुकसान और छीने गए अधिकारों की जानकारी कार्यकर्ताओं को मजदूरों तक पहुंचानी होगी।
पेसा और मनरेगा पर जनता को जागरूक करने की अपील
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने कहा कि अगले एक माह में SIR की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सभी बीएलए की नियुक्ति कर उनकी पावती रसीद प्रदेश कांग्रेस के कनेक्ट सेंटर में जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि पेसा नियमावली को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम के खिलाफ जनता को जागरूक करना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के हर चरण को पूरी गंभीरता से लागू किया जाएगा।
भाजपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप
कांग्रेस विधायक दल नेता श्री प्रदीप यादव ने कहा कि मनरेगा के खिलाफ भाजपा का कदम उसकी वर्षों पुरानी रणनीति का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कृषि कानून, फिर सूचना का अधिकार और अब मनरेगा को कमजोर किया गया। बजट में कटौती और राज्यों को भुगतान नहीं कर मजदूरों को मनरेगा से विमुख करने की साजिश रची गई।
वित्त मंत्री का केंद्र सरकार पर हमला
वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने अत्याचार किया था, उससे भी ज्यादा आज भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्यों को उनका हक नहीं मिलेगा, तो जनता को वित्तीय सहायता कैसे मिलेगी।


