बोकारो स्कूल में सरस्वती पूजा पर विवादित नृत्य, शिक्षा विभाग ने ली सख्त प्रतिक्रिया
बोकारो के पीएम श्री एसएस प्लस टू स्कूल में सरस्वती पूजा के दौरान वायरल वीडियो में शिक्षक और छात्र अश्लील गानों पर नाचते नजर आए, शिक्षा विभाग ने कार्रवाई के संकेत दिए।"

रांची वाईबीएन डेस्क : बोकारो के पीएम श्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन के मौके पर शिक्षक और छात्रों का अश्लील गानों पर नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में शिक्षक और छात्र खुलेआम झूमते दिखाई दे रहे हैं, जिसे शिक्षा और विद्यालय की गरिमा के खिलाफ माना जा रहा है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग में चिंता पैदा कर दी है।
शिक्षकों और कर्मचारियों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस
जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. फारुख अंसारी और छह अन्य कर्मियों को 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। इसमें शिक्षक धनंजय कुमार, अशोक रजवार, प्रशांत ओझा, प्रयोगशाला सहायक रिशु कुमार और लिपिक सुदीप शर्मा शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय और शिक्षा की मर्यादा के खिलाफ है, और इससे विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
आगे की कार्रवाई और संभावित परिणाम
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो नियमानुसार कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह मामला जिला शिक्षा स्थापना समिति के समक्ष रखा जाएगा, और पीजीटी शिक्षकों के मामले में इसे राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा। विभाग ने यह भी कहा कि ऐसे कृत्यों से छात्राओं पर मानसिक असर पड़ सकता है और अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों पर भरोसा कमजोर हो सकता है। शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि विद्यालय परिसर में अनुशासन और मर्यादा का पालन अनिवार्य है।


