रांची में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बाबा राइस मिल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी
कांके रोड, रातू रोड और पिस्का नगड़ी में आयकर विभाग की एक साथ दबिश, टैक्स चोरी और संदिग्ध लेन-देन की जांच तेज

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी और एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए बाबा राइस मिल और उससे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। आयकर विभाग की कई टीमें एक साथ कांके रोड, रातू रोड, पिस्का नगड़ी सहित अन्य इलाकों में पहुंचीं और कारोबारी दस्तावेजों की जांच में जुट गईं। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के कारोबारी जगत में खलबली मच गई।
कांके रोड से रातू रोड तक एक साथ रेड
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रणनीति के तहत की गई। विभाग की टीमें एक ही समय पर अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचीं, जिससे किसी को भी पहले से भनक नहीं लगी। बाबा राइस मिल से जुड़े कार्यालयों, गोदामों और आवासीय परिसरों में कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। यह छापेमारी केवल रांची तक सीमित नहीं है, बल्कि झारखंड के अन्य जिलों और बिहार के कुछ हिस्सों में भी समानांतर रूप से कार्रवाई चल रही है।
पिस्का नगड़ी और बांध टोली के प्लांट पर सघन जांच
पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र के बंधेया गांव में स्थित बाबा राइस के चावल और आटा मिल प्लांट पर आयकर विभाग की टीम ने विशेष जांच शुरू की है। यहां मशीनों से जुड़े रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर, बिल-बुक, कंप्यूटर सिस्टम और बैंक ट्रांजेक्शन की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा नगड़ी के बांध टोली इलाके में स्थित एक अन्य प्लांट पर भी अलग टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है। दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति की जांच
आयकर विभाग को बाबा राइस मिल से जुड़े टैक्स चोरी, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति से संबंधित ठोस इनपुट मिले थे। इन्हीं तथ्यों के आधार पर यह व्यापक कार्रवाई की गई है। फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति साफ हो पाएगी।


