Top
Begin typing your search above and press return to search.

लक्ष्मी ज्वेलर्स विवाद: लूट की सूचना, लेकिन लेनदेन निकला मामला

लूट की सूचना पर मचा हड़कंप, दो संदिग्ध हिरासत में; पैसों के लेनदेन और जबरन गहने ले जाने की जांच में जुटी पुलिस

Manish Jha
लक्ष्मी ज्वेलर्स विवाद: लूट की सूचना, लेकिन लेनदेन निकला मामला
X

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची के लालपुर इलाके में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की आशंका जताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। अलर्ट मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को मौके से ही पकड़ लिया। हालांकि शुरुआती सूचना लूट की थी, लेकिन प्राथमिक जांच में मामला पैसों के लेनदेन और कथित तौर पर जबरन आभूषण उठाकर ले जाने से जुड़ा सामने आया है। पुलिस फिलहाल पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है।

कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट

ज्वेलरी शॉप के संचालक ने दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि दुकान में लूट की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों की टीम भी तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिन पर दुकान से गहने लेकर भागने का आरोप है।

गहनों के बदले पैसे भेजने का किया दावा

इस मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति दुकान पर पहुंचे थे और उन्होंने दावा किया कि गहनों के एवज में उन्होंने दुकान मालिक के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किए हैं। जब ज्वेलर्स संचालक ने किसी भी तरह की राशि मिलने से इनकार किया, तो दोनों कथित रूप से जबरन आभूषण लेकर दुकान से निकलने लगे।

लूट या साइबर ठगी, पुलिस कर रही जांच

सिटी एसपी ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला लूट का है या फिर किसी तरह की साइबर ठगी अथवा फर्जी ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक तस्वीर सामने आ पाएगी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire