Top
Begin typing your search above and press return to search.

ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा सम्पन्न, 150 विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का दम

तीन चरणों में होगी, प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के साथ साक्षात्कार। श्रेष्ठ 25 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित, अंतिम परिणाम जल्द

ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा सम्पन्न, 150 विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का दम
X

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बेसिक स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) परीक्षा का आयोजन किया गया। बंडा ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC), बंडा में किया गया। इस परीक्षा में विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

परीक्षा में तीन चरणों में हुई। प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार (मौखिक क्विज) के तहत संपन्न कराई गई। प्रत्येक चरण में निर्धारित अर्हता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगे के चरणों में सम्मिलित किया गया और त्रिस्तरीय प्रक्रिया के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान परीक्षा की मध्यावधि में ही प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण पैकेटबंद भोजन उपलब्ध कराया गया। परीक्षा पूर्ण होने पर चयनित विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल, प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

प्रारंभिक परीक्षा में कुल 138 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से शीर्ष 25 को मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह घोषित किया गया।

कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी शैलेंद्र चौहान के साथ एआरपी के अलावा सुनील कुमार, संजीव कुमार, राममूर्ति, वीरपाल, स्नेहलता गौतम तथा कक्ष निरीक्षक, मूल्यांकन टीम व साक्षात्कार पैनल से जुड़े शिक्षक: अरविंद कुमार, गुरमेल सिंह, विक्रम सिंह, आशीष कुमार, अंकित कंचन, रविकुमार, सलमान, ओमप्रकाश, प्रवीण चतुर्वेदी, संजय सिंह सहित BRC स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (प्रारंभिक) परीक्षा में कुल- 138 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से शीर्ष-25 प्राप्तांक वाले छात्र/छात्राओं को मुख्य परीक्षा (द्वितीय चरण) हेतु अर्ह घोषित किया गया। इसी तरह मुख्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष-10 छात्रों एवं मुख्य परीक्षा+अंतिम/तृतीय चरण (साक्षात्कार) सहित अंतिम रूप से चयनित (शीर्ष-5) छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।


विकास खंड के टापर पांच विद्यार्थी

आशीष, UPS पिपरी जप्ती को सर्वाधिक 37 अंक मिले है। प्रदीप कुमार नवीची के ३५ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कपिल को ३१, सुरजीत को 30 तथा अर्पित को 29 अंक प्राप्त किए।



Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire