Top
Begin typing your search above and press return to search.

निर्माणाधीन हाईवे पर पलटा तेल टैंकर, 10 टन रिफाइंड खेतों में फैला -

सेहरामऊ दक्षिणी गांव के पास रास्ता भटका टैंकर, संकेतक न होने से व्यापारी को भारी नुकसान

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : घने कोहरे के कारण जनपद में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला निर्माणाधीन पलिया–शाहजहांपुर–हरदोई–लखनऊ फोरलेन मार्ग का है, जहां सेहरामऊ दक्षिणी गांव के पास कोहरे के बीच रास्ता भटकने से एक तेल टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर में लदा करीब 10 टन रिफाइंड तेल पास के खेतों में फैल गया, जिससे व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। राहत की बात यह रही कि हादसे में चालक व सहायक बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार कानपुर से शाहजहांपुर स्थित हरियाण ऑयल मिल के लिए करीब 20 टन खाद्य तेल लेकर आ रहा था। घना कोहरा और निर्माणाधीन मार्ग पर संकेतक व चेतावनी बोर्ड न होने के कारण टैंकर चालक रास्ता भटक गया और असंतुलित होकर खेतों में जा पलटा।

संकेतक न होने से बढ़ रहा खतरा

हरियाण ऑयल मिल के स्वामी अमित गर्ग ने बताया कि पलिया–शाहजहांपुर–हरदोई–लखनऊ मार्ग पर फोरलेन चौड़ीकरण और निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से न तो रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं और न ही दिशा-सूचक संकेतक। इसी कारण कानपुर से आ रहा टैंकर रास्ता भटक गया और हादसा हो गया।

फसल को भी नुकसान का अंदेशा

जिस खेत में टैंकर पलटा, उसके स्वामी राम बहादुर ने बताया कि उनकी सरसों की फसल वाले खेत में भारी मात्रा में रिफाइंड तेल फैल गया, जिससे फसल को नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग की है।

कोहरे में बढ़ रही दुर्घटनाओं की चिंता

लगातार कोहरे के चलते जिले में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माणाधीन मार्गों पर तत्काल संकेतक, बैरिकेडिंग और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire