शाहजहांपुर निवासी सिपाही का शव खिड़की से लटका मिला, संंदिग्ध मौत
- संभल के गुन्नौर थाने में तैनात था कांस्टेबल, डेढ़ साल पहले हुई थी नियुक्ति

शाहजहांपुर/सम्भल, वाईबीएन संवाददाता : शाहजहांपुर जनपद के कांट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अभयइन निवासी 22 वर्षीय कांस्टेबल आशीष वर्मा की संभल जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव सरकारी आवासीय कमरे की खिड़की से रस्सी के सहारे लटका मिला, जबकि शरीर का निचला हिस्सा जमीन से लगा हुआ था। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच शुरू कर दी गई है।
कांस्टेबल आशीष वर्मा गुन्नौर थाने में तैनात थे और सरकारी आवास में रह रहे थे। देर रात जब उनका एक साथी कमरे में पहुंचा तो उसने आशीष का शव खिड़की से लटका देखा। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, जिससे कई सवाल खड़े हो गए। तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
स्वजन को देर रात दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुन्नौर थाने से देर रात करीब 11 बजे आशीष के स्वजन को फोन कर बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है और वे तत्काल गुन्नौर पहुंचें। सूचना पाकर आशीष की मां कमला देवी और उनके फूफा राजेश गुन्नौर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें बेटे का शव मोर्चरी में रखा मिला। यह दृश्य देखकर मां बदहवास हो गईं और परिवार में कोहराम मच गया।
अनुकंपा नियुक्ति पर बने थे सिपाही
बताया गया कि कांस्टेबल आशीष वर्मा की नियुक्ति करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में हुई थी। उनके पिता स्वर्गीय रघुवीर भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे, जिनका तीन वर्ष पहले निधन हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी आशीष पर आ गई थी। परिजन बताते हैं कि आशीष अपने कर्तव्यों को लेकर गंभीर और जिम्मेदार थे।
आत्महत्या पर स्वजन ने जताई शंका
मृतक की मां कमला देवी ने आत्महत्या की आशंका को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि घटना से एक दिन पहले ही उनकी बेटे से सामान्य बातचीत हुई थी और वह पूरी तरह सामान्य था। अचानक इस तरह मौत की खबर मिलना परिवार के लिए असहनीय है। परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
महापौर ने की उच्चाधिकारियों से बात
घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा भी देर रात सम्भल पहुंचीं। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए, ताकि मौत के कारणों का सही खुलासा हो सके।
जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
गुन्नौर थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि कांस्टेबल आशीष वर्मा का शव उनके कमरे की खिड़की से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है और साथी कर्मियों में भी गहरी चिंता देखी जा रही है। अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्ष पर टिकी हैं।


