रैन बसेरा बदहाल, बिना रिफ्लेक्टर ट्रकों का संचालन, 10 हजार का चालान
एडीएम वित्त एवं राजस्व ने आधी रात को निगोही की डालमिया चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की खुली पोल
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : चीनी मिलों में किसानों की सुरक्षा व हितों से खिलवाड किया जा रहा है। सबसे ज्यादा उपेक्षा हो रही डालमिया चीनी मिल निगोही में। यहां एडीएम ने जब आधी रात को निरीक्षण किया तो किसान रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। यही नहीं यहां ट्रकों का भी बिना रिफ्लेक्टर संचालन कराया जा रहा था। एडीएम ने तत्काल रिफ्लेक्टर लगवाने के साथ ही 10 हजार का चालान भी कराया।
जनपद में पांच चीनी मिलें है। इनमें निगोही की चीनी मिल से सर्वाधिक किासन जुडे हैं। यहां शनिवार को आधीरात अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार पहुंचे। उन्होंने डालमिया चीनी मिल, निगोही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान DCO, SCDI, बाट-माप निरीक्षक एवं PTO भी मौजूद रहे।
वेब्रिज जांच में सब सही
निरीक्षण के दौरान चीनी मिल के ग्रॉस और टियर वेब्रिज की जांच की गई, जो सही पाए गए। वजन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली, जिससे किसानों को राहत मिली।
किसान रैन बसेरा में अव्यवस्था
निरीक्षण के समय कृषक रैन बसेरा में कोई समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। मौके पर एक व्यक्ति फर्श पर केवल शॉल ओढ़कर सोता मिला। इस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल जीएम केन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, जिसके बाद मौके पर आवश्यक इंतजाम कराए गए। साथ ही रैन बसेरा में स्थायी और पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
केन यार्ड में सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश
अपर जिलाधिकारी ने केन यार्ड में अलाव जलाने, शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि सर्द मौसम में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सुरक्षा में लापरवाही पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान रिफ्लेक्टर और पीछे लाल कपड़ा न लगाए जाने पर चार ट्रकों का कुल 10,000 रुपये का चालान काटा गया। वहीं यार्ड में खड़ी ट्रालियों पर भी रिफ्लेक्टर न पाए जाने पर संबंधित लोगों को जागरूक किया गया और कुछ ट्रालियों पर मौके पर ही रिफ्लेक्टर लगवाए गए।
एडीएम का सख्त संदेश
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों की सुरक्षा और सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।





