Top
Begin typing your search above and press return to search.

मैथ पार्क का उद्घाटन कर डीएम ने बच्चों संग काटा केक, किया भोज

सीएम डैशबोर्ड में नंबर-1 रैंक मिलने के बाद जिलाधिकारी ने तेज किया विकास अभियान; विद्यालय से कृषि फार्म व गांव तक किया निरीक्षण

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में नंबर-1 रैंक हासिल करने के बाद शाहजहांपुर में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दिसंबर माह की उपलब्धियों को मजबूत करने के लिए एक बार फिर धरातल पर व्यापक निरीक्षण अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को उन्होंने पुवायां तहसील क्षेत्र में विद्यालय, गांव और कृषि फार्म का विस्तृत निरीक्षण किया।

सीएम डैशबोर्ड में नंबर-1 स्थान के बाद निरीक्षणों की रफ्तार बढ़ी

जन शिकायत निस्तारण, राजस्व और विकास कार्यों की समीक्षा में प्रथम स्थान पाने के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यों की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने पुवायां क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थलों का औचक निरीक्षण किया और कहा कि दिसंबर माह की उपलब्धियां रिकॉर्ड स्तर पर सुनिश्चित की जाएँ।

जेवां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मैथ पार्क का हुआ उद्घाटन

जेवां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मैथ पार्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

बच्चों ने डीएम को वृत्त, त्रिभुज, कोण, शंकु सहित विभिन्न गणितीय मॉडलों की जानकारी दी।

डीएम ने विद्यालय परिसर में सहजन का पौधा भी लगाया।

बच्चों के साथ केक काटा, तिथि-भोज में हुए शामिल

नवंबर माह में जन्मदिन वाले विद्यार्थियों—दीपांशु, तरन्नुम, अनन्या, सिद्धि, अनुराग, शुभम, पलक, कमल, दिव्या और प्रिया—के साथ जिलाधिकारी ने केक काटा और तिथि-भोज में शामिल हुए। उन्होंने विद्यालय में खेेलकूद, लर्निंग बाय डूइंग, और मॉडल आधारित शिक्षा की सराहना की।

बच्चों ने स्वयं तैयार मॉडलों को जिलाधिकारी को भेंट किया।

बसखेड़ा बुजुर्ग में तालाब से लेकर श्मशान तक कार्यों की समीक्षा

ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में बरसात के दौरान तालाबों में भरने वाले पानी के कारण होने वाली जलभराव की समस्या का जिलाधिकारी ने मौके पर अवलोकन किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, कहा कि-

तालाबों से जलनिकासी के लिए नई नाली का निर्माण कराया जाए।

तहसीलदार सरकारी भूमि और तालाबों का सर्वे कर अतिक्रमण हटाएं।

खंड विकास अधिकारी तालाबों की खुदाई और सफाई कराएं।

श्मशान घाट पर टीनशेड लगाने की प्रक्रिया एक माह में पूरी की जाए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों, अन्यथा वे खुद दोबारा निरीक्षण करेंगे।

कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र नाहिल में तैयार हो रहा गेहूं का बीज

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नाहिल स्थित राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया।

जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि 30 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं के उच्च गुणवत्ता वाले बीज का उत्पादन किया जा रहा है, जिसे किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी वृक्षारोपण के दौरान फार्म में जामुन और सहजन के पौधे लगाए जाएँ और फार्म की उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित की जाए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुवायां चित्रा निर्वाल, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता समेत तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक पल्लवी वर्मा, सहायक अध्यापक शबीह फातमा, अनुदेशक एवं प्रतिभा पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire