डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने जताया शोक
- फरीदपुर विधायक के निधन को बताया अत्यंत दुःखद, शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत पुण्यात्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे अत्यंत दुःखद बताया।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन समाज और जनप्रतिनिधित्व के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
वित्त मंत्री ने दिवंगत विधायक के जनसेवा और सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका निधन राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए गहरी क्षति है, जिसकी भरपाई कठिन है।


