Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेंडम प्रक्रिया से चयनित ईसीसीई एजुकेटर्स ने नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, जल्द प्रक्रिया शुरू करने की अपील

शाहजहांपुर में रेंडम प्रक्रिया से चयनित ईसीसीई एजुकेटर्स ने नियुक्ति न मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शासनादेश 2023 के अनुरूप लंबित प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा—मनोबल टूट रहा, सेवा का अवसर दिया जाए।

रेंडम प्रक्रिया से चयनित ईसीसीई एजुकेटर्स ने नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, जल्द प्रक्रिया शुरू करने की अपील
X
कलक्ट्रेट में धरना देकर प्रदर्शन करती महिलाएं Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जिले में रेंडम प्रक्रिया द्वारा चयनित ईसीसीई (ECCE) एजुकेटर्स ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को बडी संख्या में महिलाएं यहां पहुंची। बीएसए दिव्या गुप्ता से भेंटकर ज्ञापन दिया। संतुष्ट न होने पर सभी कलक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने धरना देकर अपनी पीडा बयां की, इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

नियुक्ति न हुई तो छह माह बाद 40 साल की उम्र के बाद क्या करूंगी

महिलाओं का कहना था कि रेंडम प्रक्रिया के तहत उनका चयन ईसीसीई एजुकेटर्स पद पर हुआ है। उन्होने डीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा कुछ दिन बाद 40 साल की उम्र पार हो जाएगी। ऐसे में फिर वह कहां जाएंगी। इससे उनका मनोबल भी टूट रहा, सेवा का अवसर दिया जाए।

नियुक्ति न हुई तो टूट जाएगा मनोबल

विकास भवन में प्रदर्शन करती महिलाएं
विकास भवन में प्रदर्शन करती महिलाएं Photograph: (वाईबीएन)

जिले में रेंडम प्रक्रिया द्वारा चयनित ईसीसीई (ECCE) एजुकेटर्स ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कहा कि शासनादेश वर्ष 2023 में स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद जिला स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की गई है, जिससे उनका मनोबल टूट रहा है। शाहजहांपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में चयन प्रक्रिया संपन्न भी हुई। जिले में अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन भी पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं।

क्यों अचानक रोक दी गई प्रक्रिया

पीडित महिलाओं का कहना है कि अन्य जिलों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ स्थानों पर अभी भी कार्यवाही जारी है, लेकिन शाहजहांपुर में प्रक्रिया अचानक रोक दी गई, जिससे चयनित उम्मीदवारों में निराशा व्याप्त है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मेहनत, तैयारी और लंबे समय की प्रतीक्षा पर पानी फेरा जा रहा है।

हम बच्चों के भविष्य को योगदान करना चाहते, न जाने क्यों रोक रहा प्रशासन

महिलाओं का कहना है कि बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान देना चाहते हैं, परंतु मौके के अभाव में सपने अधूरे रह गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि शासनादेश के अनुरूप रेंडम प्रक्रिया से चयनित और दस्तावेज सत्यापित सभी अभ्यर्थियों को अविलंब नियुक्ति दी जाए। धरना प्रदर्शन करने वालों में गोली देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, व्रजादेवी, ज्योति पांडेय, पूजा, सुमित कुमार दीक्षित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें

वैज्ञानिकों की कमी के बावजूद देश-विदेश में चमकी शाहजहांपुर के यूपी गन्ना शोध परिषद की परफॉर्मेंस, नई प्रजातियां बनीं किसानों की पहली पसंद

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर विशेषः मृत्यु के बाद भी जीवन, बलिदानियों की धरा शाहजहांपुर में बढ रहे अंग दानी, रक्तदानी

वरिष्ठ IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान के खिलाफ शाहजहांपुर विरोध प्रदर्शन के बाद FIR दर्ज कराने को थाने में तहरीर

राष्ट्रीय जंबूरी में राष्ट्रभक्ति की गूंज शाहजहांपुर की स्काउट गाइड टीम ने जीता दिल


Narendra Yadav

Narendra Yadav

नरेंद्र यादव ने वर्ष 1998 में दैनिक जागरण से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत की। खोजी पत्रकारिता, धर्म कर्म , प्रशासन, कृषि, राजनीति, शोधपरक सामयिक मुद्दों व अभियान आधारित खबरों पर प्रभावी रूप से कार्य किया। वर्ष 2007 में दैनिक जागरण समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया। देश के बहुचर्चित आसाराम के दुष्कर्म प्रकरण में तथ्यपरक रिपोर्टिंग के लिए विविध संस्थानों ने पुरस्कृत किया। वर्ष 2008 में जागरण ने सीनियर सब एडिटर/सीनियर रिपोर्टर के रूप में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। जनवरी 2025 से नरेंद्र यादव young भारत न्यूज से जुड़े। ybn ने उन्हे शाहजहांपुर के स्थानीय संपादक के रूप में दायित्व सौंपा है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire