इम्पल्स 4.0 का छठा दिन ऊर्जा, संगीत और रचनात्मकता से सराबोर
- राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर में साहित्यिक प्रतियोगिताओं से लेकर वेस्टर्न नाइट तक विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह, AAHRMb बैंड की प्रस्तुति रही आकर्षण
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहांपुर में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव इम्पल्स 4.0 का छठा दिन ऊर्जा, संगीत और उत्साह से भरपूर रहा। दिनभर चले कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत साहित्यिक गतिविधियों से हुई। कहानी लेखन और “जश्न-ए-रेख़्ता” (शायरी प्रतियोगिता) में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिताओं के दौरान परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के जोश और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आईएमए अध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने आयोजन से जुड़े बैच और छात्रों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इम्पल्स 4.0 ने इस वर्ष उत्सव की गुणवत्ता और स्तर को नई ऊंचाई दी है।
शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गायन, नृत्य और नाटक की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद हुई वेस्टर्न नाइट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। दिल्ली से आए प्रसिद्ध “AAHRMb बैंड” की धमाकेदार प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संकाय सदस्यों ने भी जमकर आनंद लिया और नृत्य किया। बैंड की ऊर्जावान धुनों ने पूरे परिसर को संगीत और जोश से भर दिया।
छठे दिन का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभव बन गया और इम्पल्स 4.0 के उत्सव को और भी खास बना गया।



