Top
Begin typing your search above and press return to search.

एलटी ग्रेड परीक्षा: कोहरे व ठंड के बीच 63.46 प्रतिशत रही उपस्थिति

- 13 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा, पहली पाली में ठंड से परेशानी तो दूसरी पाली में धूप ने दी राहत, जाम से पुलिस भी हलकान

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जनपद में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में कराई गई, जिसमें कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 63.46 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित हुई। इस पाली में 5441 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3398 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 2043 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में उपस्थिति प्रतिशत 62.47 प्रतिशत रहा। घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद परीक्षा समय से करीब डेढ़ घंटा पहले ही अधिकांश अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे।

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। इसमें 5217 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3366 अभ्यर्थी उपस्थित और 1951 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उपस्थिति प्रतिशत 64.53 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस दौरान मौसम में सुधार होने से गुनगुनी धूप निकली, जिससे अभ्यर्थियों ने राहत महसूस की।

दोनों पालियों को मिलाकर जनपद में कुल 10658 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6764 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3894 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।





परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नोडल अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार तथा लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक अनिल कुमार यादव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।

परीक्षा शुरू होने और छूटने के दौरान कई केंद्रों के आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। ठंड और कोहरे के बावजूद पुलिस को यातायात सुचारू कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

साइड स्टोरी : जाम, ठंड और अनुशासन ने दिखाए कई रंग

एलटी ग्रेड परीक्षा के दौरान जनपद में केवल परीक्षा ही नहीं, बल्कि व्यवस्थाओं की भी कड़ी परीक्षा हुई। सुबह पहली पाली के समय घना कोहरा और शीतलहर के कारण कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम रही। इसके बावजूद अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गईं। सुरक्षा जांच के बाद समय से प्रवेश कराया गया। ठंड के कारण कई अभ्यर्थी कांपते नजर आए, लेकिन अनुशासन और व्यवस्थाएं पूरी तरह नियंत्रित रहीं।

दूसरी ओर, परीक्षा केंद्रों के समीपवर्ती मार्गों पर परीक्षा शुरू और समाप्त होने के समय भीषण जाम लग गया। अभ्यर्थियों को छोड़ने और लेने आए वाहनों के कारण यातायात प्रभावित हुआ। पुलिसकर्मियों को ठंड में भी लगातार ड्यूटी निभानी पड़ी। कई स्थानों पर पुलिस को हाथों से वाहनों को मोड़कर जाम खुलवाना पड़ा।

दूसरी पाली में मौसम ने करवट ली। धूप निकलने से ठंड से राहत मिली और अभ्यर्थियों के चेहरे पर सुकून दिखा। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर को मध्यम स्तर का बताया और कहा कि समय प्रबंधन सही रहने से प्रश्नपत्र हल करने में सुविधा हुई।

प्रशासन की ओर से चिकित्सा सुविधा, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं। कुल मिलाकर, मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद एलटी ग्रेड परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।

अभ्यर्थियों से बातचीत




पीलीभीत से आई हूं। ठंड बहुत थी, इसलिए यहां केंद्र पर समय से पहुंचने में दिक्कत हुईख् लेकिन पेपर अच्छा रहा।

साक्षी वर्मा






मैं बरेली यहां आयीं हूं। दूसरी पाली में परीक्षा है, तैयारी अच्छी है, उम्मीद है परिणाम अच्छा रहेगा।

अनीता






व्यवस्थाएं ठीक हैं, सर्दी से परेशानी हुई। कई जगह जाम रहा, लेकिन पुलिस ने समय रहते रास्ता खुलवा दिया।

इमरान खान, पीलीभीत






हरदोई से आया हूं। पेपर “व्यवस्थाएं अच्छी थीं, सुरक्षा जांच सख्त रही, इससे निष्पक्ष परीक्षा का भरोसा मिला।

प्रियांशु शर्मा


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire