मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे, आज शहर में भ्रमण, रविवार को पुवायां व लखीमपुर खीरी दौरा
दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सांसद के परिजन को देंगे श्रद्धांजलि, ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में करेंगे शिरकत

वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का जनपद शाहजहांपुर एवं लखीमपुर खीरी से लखनऊ वापसी का कार्यक्रम तय हो गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को स्थानीय भ्रमण पर रहेंगे। हनुमतधाम व राजभवन में समस्याएं सुनने के साथ ही वह रात्रि विश्राम दीवान जोगराज, शाहजहांपुर में करेंगे।
14 दिसंबर 2025 (रविवार) को अपराह्न 2:00 बजे शाहजहांपुर से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान कर 2:30 बजे बेला कुटी, निकट ग्राम अगौना बुजुर्ग, थाना पुवायां, शाहजहांपुर पहुंचेंगे। यहां वह राज्य सभा सदस्य मिथिलेश कुमार कटेरिया के स्वर्गीय पिताजी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि, तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके पश्चात 2:45 बजे बेला कुटी से प्रस्थान कर 4:00 बजे स्व. राजेंद्र प्रसाद गिरी स्टेडियम, पब्लिक इंटर कॉलेज, गोला, लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे। मंत्री खन्ना यहां आयोजित स्व. अरविंद गिरी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमन गिरी करेंगे। शाम 4:30 बजे गोला से वाया सीतापुर प्रस्थान कर मंत्री श्री खन्ना रात्रि 7:00 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वह आवास, 10 कालीदास मार्ग जाएंगे। मंत्री के आगमन को लेकर संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।


