Top
Begin typing your search above and press return to search.

पराक्रम दिवस पर केवी-2 में अंतरविद्यालय प्रश्नोत्तरी, 100 छात्र शामिल

PPC-2026 के तहत 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने OpSindoor आधारित प्रश्नोत्तरी में राष्ट्रीय चेतना, तार्किक सोच, आत्मनिर्भर भारत की भावना संग किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता : पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पे चर्चा (PPC-2026) पहल के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, ओसीएफ में अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उददेश्य था विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, आत्मनिर्भर भारत की भावना तथा समसामयिक राष्ट्रीय विषयों के प्रति जागरूकता विकसित करना।

कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी, ज्ञानवर्धक एवं अनुशासित रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क, तार्किक सोच एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को सशक्त किया गया।

100 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग




अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कक्षा छह से आठ तक (मिडिल स्टेज) तथा कक्षा नौ से 12 तक (सेकेंडरी स्टेज) के कुल 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में नगर के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों की सहभागिता रही।

प्रमुख सहभागी विद्यालय

प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, ओसीएफ, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, कैंट, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, डॉ. जी.एल. कानोजिया पब्लिक स्कूल, नालंदा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, छावनी परिषद विद्यालय, ओसीएफ इंटर कॉलेज, संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदि कालेज के विद्यार्थी शामिल रहे।

OpSindoor मॉड्यूल्स पर आधारित रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता




प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता NCERT द्वारा विकसित #OpSindoor मॉड्यूल्सपर आधारित रही। प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट ज्ञान, तार्किक क्षमता, टीमवर्क, समय प्रबंधन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों में अनुशासन और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

इस दौरान प्रतिभागियों के लिए हल्के जलपान की व्यवस्था की गई। साथ ही सहभागिता के प्रतीक स्वरूप विद्यार्थियों को “Swadeshi – Vocal for Local” “Swadeshi – for Self-Reliant India” विषयक मॉड्यूल्स की मुद्रित प्रतियां भी प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य परवेज हुसैन, उपप्राचार्य श्री मुनेंद्रपाल, रूम सिंह यादव, विजय पाल, संतोष कुमार दुबे, रवि शर्मा, जितेंद्र कुमार वर्मा आदि शामिल रहे। अंत में विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire