Top
Begin typing your search above and press return to search.

Shahjahanpur: प्रेम विवाह से नाराज माता-पिता ने गर्भवती बेटी की जान ली, बेटे की मदद से जलाया शव

शाहजहांपुर में ₹3 लाख के जेवर हड़पने और प्रेम विवाह से नाराजगी के कारण माता-पिता ने अपनी गर्भवती बेटी छाया की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव जला दिया। पुलिस ने माता-पिता, भाई और नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार किया।

Shahjahanpur: प्रेम विवाह से नाराज माता-पिता ने गर्भवती बेटी की जान ली, बेटे की मदद से जलाया शव
X
दूध कारोबारी की हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार Photograph: (Social Media)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जनपद के थाना कटरा क्षेत्र में रिश्तों के कत्ल का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ₹3 लाख के जेवर हड़पने और प्रेम विवाह से नाराजगी के कारण माता-पिता ने अपनी दो माह की गर्भवती बेटी छाया की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव समेत सबकुछ जला दिया गया। पुलिस ने माता-पिता, भाई और नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना पलिउरा गांव की है। यहां की छाया देवी ने प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके माता-पिता नाराज थे। दीपावली पर मायके आई छाया ने पति को फोन पर अपनी हत्या की आशंका जताई थी। कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत की खबर आई। कठोर पूछताछ में माता-पिता ने जुर्म कबूल कर लिया।


रिश्ते बने हत्या की वजह

छाया देवी ने चार महीने पहले रामकुमार से प्रेम विवाह किया था। दोनों बालिग थे, इसलिए पिता अजय पाल विरोध न कर सके और मजबूरी में कागज पर सहमति दे दी थी। लेकिन भीतर ही भीतर वह रिश्ते से नाराज ही रहे।


---

दीपावली के बाद बदल गया व्यवहार

रामकुमार के अनुसार उसके ससुराल वालों का व्यवहार अचानक बदल गया था। वह दीपावली पर छाया को मायके छोड़ अमृतसर में ईंट-भट्ठे पर काम करने चला गया। बुधवार दोपहर छाया ने फोन कर बताया कि मां उसे गर्म चिमटे से जलाने की कोशिश कर रही है और जान का खतरा है।


---

मदद पहुंचने से पहले हुई हत्या

रामकुमार ने अपने बड़े भाई रामू को भेजा और छाया को साथ लेकर आने को कहा। लेकिन शाम 4 बजे खबर मिली कि छाया की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि छाया का शव बोलेरो में लादकर कहीं ले जाया गया है।


---

पुलिस की सख्ती में खुला राज

इंस्पेक्टर जुगल किशोर के अनुसार रात में पकड़े गए माता-पिता ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दोनों ने छाया का गला दबाकर हत्या की और फिर कांड से बचने के लिए शव समेत सबकुछ जला दिया। फॉरेंसिक टीम ने अस्थियां एकत्र कर जांच के लिए लखनऊ भेज दी हैं।


---

भाई और नाबालिग भी शामिल

सबूत जलाने में छाया का भाई रंजीत और नाबालिग भतीजा भी शामिल था। शनिवार को दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों वयस्क आरोपियों को जेल भेज दिया गया और नाबालिग को बाल सुधार गृह।


---

जेवर और नगदी हड़पने का आरोप

पति रामकुमार का कहना है कि ससुराल वाले छाया के ₹3 लाख के जेवर और नगदी ले चुके थे और उसकी शादी दूसरी जगह करने की योजना बना रहे थे। विरोध के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया गया।


---

समाज को हिला देने वाली घटना

यह घटना उस समय सामने आई, जब एक दिन पहले ही शाहजहांपुर में पिता द्वारा नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। लगातार रिश्तों का टूटना, क्रूरता और कट्टरता समाज के लिए गहरी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।


---


---

साइड स्टोरी

विश्वास का बोझ और रिश्तों की मौत, समाज के लिए गंभीर चेतावनी

शाहजहांपुर में दो दिनों के भीतर रिश्तों को कलंकित करने वाली दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। एक में पिता ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया और उम्रकैद मिली, दूसरी में माता-पिता ने अपनी गर्भवती बेटी की हत्या कर दी।
इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हमारे समाज में रिश्तों, सम्मान और क्रोध का संतुलन कहां टूट रहा है?
विशेषज्ञों के अनुसार पारिवारिक संवाद की कमी, अहंकार, सामाजिक दबाव और आर्थिक लाभ की लालसा ऐसे अपराधों की बड़ी वजह हैं।
समाज के जिम्मेदार वर्ग और प्रशासन को अब इस दिशा में गंभीर मानसिकता एवं जागरूकता अभियान की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढें

पिता बना हैवान, अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी को शाहजहांपुर के पाक्सो कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

शाहजहांपुर में रविवार को भी खुलेंगे सरकारी कार्यालय और विद्यालय SIR प्रक्रिया निस्तारण को डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश

शाहजहांपुर के अलियापुर बरनावा गांव में आधी रात लगी भीषण आग झोपड़ी में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मां घायल परिवार में कोहराम


Narendra Yadav

Narendra Yadav

नरेंद्र यादव ने वर्ष 1998 में दैनिक जागरण से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत की। खोजी पत्रकारिता, धर्म कर्म , प्रशासन, कृषि, राजनीति, शोधपरक सामयिक मुद्दों व अभियान आधारित खबरों पर प्रभावी रूप से कार्य किया। वर्ष 2007 में दैनिक जागरण समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया। देश के बहुचर्चित आसाराम के दुष्कर्म प्रकरण में तथ्यपरक रिपोर्टिंग के लिए विविध संस्थानों ने पुरस्कृत किया। वर्ष 2008 में जागरण ने सीनियर सब एडिटर/सीनियर रिपोर्टर के रूप में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। जनवरी 2025 से नरेंद्र यादव young भारत न्यूज से जुड़े। ybn ने उन्हे शाहजहांपुर के स्थानीय संपादक के रूप में दायित्व सौंपा है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire