Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहत : कोहरा व शीत दिवस को देख डीएम ने एक जनवरी तक बंद किए स्कूल

- IMD लखनऊ ने भी जारी किया अलर्ट, दृश्यता 50 मीटर से भी कम, जनजीवन, खेती और स्वास्थ्य पर पडेगा प्रभाव, एडीएम व कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी ने किया सावधान

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : मौसम का मिजाज अत्यंत शीत हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। जिसका प्रभाव शाहजहांपुर समेत पडोसी जनपदों में भी दिखाई दिया है। एक जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अति शीत दिवस को देख एक जनवरी तक के लिए कक्षा 12 तक क सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अत्यंत घने कोहने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 29 जनवरी को सुबह पांच बजकर 57 मिनट पर इंटरनेट मीडिया पर कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना प्रसारित की। कहा कि ठंड की स्थिति को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूल, कालेज एक जनवरी तक बंद रहेंगे। आधे घंटे भीतर ही सूचना को 102 लोगों ने लाइक व 23 लोगों ने कमेंट करके डीएम के निर्णय की सराहना की। नौ लोगों ने सूचना को आगे बढाया। हालांकि शिक्षक स्कूल जाएंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। बहरहाल बीएसए की ओर से जारी पूर्व के आदेश में शिक्षकों को स्कूल जाने के लिए कहा गया है। यह दीगर बात है कि आखिर वह सर्दी में वहां करेंगे क्या, विभागीय कार्य तो घर बैठे विभाग की ओर से दिए गए टैबलेट से भी किया जा सकता है। बहरहाल अवकाश से बच्चे खुश है, वह नए साल का आनंद मना सकेंगे।

15 जनवरी तक के लिए बेसिक स्कूल बंद

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह व्यवस्था शासन की ओर से ही लागू है। इस तरह बेसिक स्कूलों में अब पूरे एक पखवाडा ताले रहेंगे। यानी शिक्षक छुटटियों का अब भरपूर आनंद ले सकेंगे।


सर्दी से बचाव को झाडियों की लकडियां बनी सहारा





सर्दी से बचाव के लिए तरह तरह के लोग जतन कर रहे हैं। रविवार को बाईपास स्थित गर्रा पुल के किनारे झाडियों में लकडियां बीनती बेटियों को देख सर्दी के सितम का अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर के मुहल्ला अब्दुल्लागंज की यह बेटियां अपनी मां और दादी के साथ वहां थी, जब लकडियों के गट्ठर तैयार हो गए तो सिर मानो गृहस्थी का बोझ रखकर बेटियां घर की ओर चल दी। खास बात यह थी कि बेटियों की सपने बडे उच्च थे। वह डाक्टर , पुलिस अधिकारी व फौजी बनना चाह रही है। प्रशासन को चाहिए कि इस परिवारों को चिन्हित कर उनकी कंबल आदि से मदद करें और बेटियों के सपने पूरे करने को शैक्षिक सहायता प्रदान करने का प्रयास करें।


पशु पक्षी भी जूझ रहे शीतलहर से, उनकी मदद करें







शीतलहर से मानव ही नहीं पशु पक्षी भी प्रभावित है। कुत्ता, बंदर बिल्ली एक बचाव के लिए एक दूसरे के शरीर की गर्मी से खुद को बचा रहे है। पक्षियों को जीवन कष्ट दायी है। उन्हें मौसम के प्रभाव के साथ भोजन के लिए भी जूझना पड रहा है। गोवंशीय भी परेशान है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि जितना संभव हो सके, उनकी मदद करें। स्ट्रीट डाग के लिए घर के बाहर बोरा, फट़टा आदि डाल दे, ताकि कुछ बचाव हो सके। कृत्रि्म घोसलें में गर्म कपडा, रुई आदि बिछा दें, ताकि पक्षी खुद को ठंड से बचा सके। गोवंशीय को हवा से बचाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था करें।

कंबल बांट दे रहे राहत











सर्दी से बचाव को कंबल बांटने का अभियान भी चलाया जा रहा है। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दो दिन के भीतर ८०० कंबल बांटकर राहत प्रदान की। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा विपिन कुमार मिश्रा ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिव बाथम व प्रांतीय पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह सेठ समेत व्यापारियों के सहयोग से सार्वजनिक स्थलों पर कंबल वितरण किया। जन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशोर गुप्ता ने टीम के साथ रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मेडिकल कालेज समेत सार्वजनिक स्थलों पर कंबल ओढाकर राहत प्रदान की। इसी तरह अन्य सामाजिक संस्थाएं भी हाथ बंटा रही है।


इन जिलों में रहा कोहरा व शीत लहर का प्रभाव

आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी सहित कई जिलों में कोहरे का व्यापक असर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 50 मीटर से कम रही दृश्यता वाले क्षेत्रों को अत्यंत घना कोहरा की श्रेणी में रखा जाता है। जबकि घना कोहरा की सीमा 50 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा: 200 से 500 मीटर तथा हल्का कोहरा को 500 से 1000 मीटर दृश्यता में रखा गया है।

जानिए जनपदवार तापमान का विवरण

मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर को कई जनपदों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया:

शाहजहांपुर: न्यूनतम 10.5°C, अधिकतम 12.5°C

बरेली: न्यूनतम 10.2°C, अधिकतम 14.0°C

हरदोई: न्यूनतम 9.5°C, अधिकतम 12.5°C

कानपुर नगर: न्यूनतम 8.2°C, अधिकतम 14.3°C

प्रयागराज: न्यूनतम 8.0°C, अधिकतम 14.6°C

वाराणसी (AP): न्यूनतम 8.8°C, अधिकतम 13.5°C

लखनऊ: न्यूनतम 10.4°C, अधिकतम 15.3°C

मेरठ: न्यूनतम 6.7°C, अधिकतम 16.6°C

आगरा: न्यूनतम 9.7°C, अधिकतम 18.6°C

अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 9 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया।

विशेषज्ञों ने किसानों के लिए जारी की मौसम आधारित चेतावनी

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा एनसी त्रिपाठी ने घने कोहरे और शीत दिवस का असर फसलों संभावित प्रभाव को देख किसानों को सतर्कता के टिप्स दिए हैं। कहा

आलू, सरसों, मटर और सब्जी फसलों में पाला पड़ने का खतरा है। इसलिए उन्होंने फसलों में सुबह देर से सिंचाई करने व नमी संतुलन बनाए रखने का सुझाव दिया है।

पशुधन को ठंड से बचाने के लिए ढके हुए स्थान में रखने की सलाह दी है।

पाला से बचाव के लिए खेतों में धुआं (Smoke) को प्रभावी बताया है।

सुस्वास्थ्य के लिए मेडिकल कालेज की एसोसिएशन प्रोफेसर डा अंकिता वर्मा के टिप्स





अत्यधिक ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। डा अंकिता वर्मा ने कहा है कि सुबह-सुबह अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। गर्म, हल्के और कई परतों वाले ऊनी कपड़े पहनें। दमा, अस्थमा व हृदय रोगी विशेष सावधानी बरतें।गुनगुने तरल पदार्थ व विटामिन-C युक्त फल लें। हीटर का प्रयोग करते समय कमरे में हवा का प्रवाह बनाए रखें।

एडीएम वित्त एवं राजस्व ने यात्रा में सतर्कता के दिए टिप्स

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने कोहरे में सडक सुरक्षा के लिए सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें। गति धीमी रखें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। हवाई व रेल यात्रा से पहले संबंधित सेवाओं से अपडेट लें।

बहरहाल जनपद समेत प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कोहरा और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहेगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अवकाश से राहत दी है। मौसम विभाग ने भी सतर्क कर दिया है। अब जिम्मेदारी आपकी है। चेतावनियों का पालन करने करें। वृद्धजन व बच्चों को विशेष ख्याल रखें।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire