Top
Begin typing your search above and press return to search.

9 साल की बच्ची ने फिल्म देख पहचाना ‘बैड टच’ का आरोपी, हंगामे पर FIR

पुलिस की देरी से नाराज हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

9 साल की बच्ची ने फिल्म देख पहचाना ‘बैड टच’ का आरोपी, हंगामे पर FIR
X


शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर में एक चौंकाने और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां 9 साल की मासूम छात्रा ने फिल्म देखते समय एक्टर से तुलना कर उस व्यक्ति की पहचान कराई, जो लंबे समय से उसे ‘बैड टच’ से परेशान कर रहा था। बच्ची की बात सामने आने के बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई में देरी पर मामला तूल पकड़ गया।

आरोपी की पहचान नहीं बता पा रही थी बच्ची

यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र की है। पीड़िता अपने मामा के घर रहकर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। परिजनों के अनुसार, रास्ते में पान की दुकान चलाने वाला अख्तर बच्ची को कई दिनों से पैसे का लालच देकर अश्लील हरकतें कर रहा था और स्कूल से लौटते समय उसका पीछा भी करता था।

बच्ची डर के कारण आरोपी की स्पष्ट पहचान नहीं बता पा रही थी।

हीरो को देखकर चीख पड़ी बच्ची

11 दिसंबर को परिवार के साथ फिल्म देखते समय जैसे ही बच्ची की नजर फिल्म के हीरो पर पड़ी, वह अचानक चीख पड़ी। उसने कहा "हमसे गंदी हरकत करने वाले अंकल ऐसे ही दिखते हैं, थोड़े मोटे और इतने ही लंबे।" इसके बाद परिजनों को यकीन हो गया कि बच्ची के साथ गंभीर अपराध हो रहा है।

पीछा करने पर बढ़ा डर, पुलिस से की शिकायत

12 दिसंबर को स्कूल से लौटते समय आरोपी ने बच्ची का फिर पीछा किया। डरी बच्ची घर पहुंची और रोते हुए पूरी बात बताई। इसके बाद मामा और नानी बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज नहीं की।

समझौते का दबाव, बढ़ा आक्रोश

इस दौरान आरोपी द्वारा परिवार पर समझौते का दबाव भी बनाया जाने लगा। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर मामला हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश तक पहुंचा।

हिंदू संगठन का प्रदर्शन, पुलिस हरकत में

रविवार को संगठन के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी पीड़िता के गांव पहुंचे और परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी अख्तर के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सुनिए एसपी का बात

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire