साइबर ठगी के शिकार दो लोगों को पुलिस ने दिलाए एक लाख रुपये वापस
ऑनलाइन शिकायत पर साइबर क्राइम सेल की त्वरित कार्रवाई, ठगी की रकम ट्रेस कर लौटाई

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जनपद में साइबर ठगी के मामलों में राहत भरी खबर सामने आई है। साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए दो पीड़ितों के कुल एक लाख रुपये पुलिस की सक्रियता से वापस करा दिए गए। रकम लौटने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
दो अलग-अलग मामलों में हुई थी ठगी
थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाजनगर निवासी अंशु मिश्रा के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये निकाल लिए थे। वहीं ओसीएफ कैंट निवासी नवीन के साथ भी 50 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई थी। दोनों पीड़ितों ने साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।
खातों को ट्रेस कर लौटाई गई रकम
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर सीओ साइबर क्राइम शुभम वर्मा के नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल की टीम ने ठगी की रकम जिन खातों में ट्रांसफर हुई थी, उन्हें ट्रेस किया और संबंधित बैंकों से समन्वय कर कार्रवाई की।
पीड़ितों ने जताया आभार
पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से दोनों पीड़ितों के कुल एक लाख रुपये उनके खातों में वापस करा दिए गए। राशि मिलने पर पीड़ितों ने खुशी जताई और साइबर क्राइम सेल व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


