हिप्पो की शक्ल का बछड़ा! शाहजहांपुर के गांव में अनोखी घटना से कौतूहल
ददरौल ब्लॉक के मुडिगवां गांव में गाय ने दिया विचित्र बछड़े को जन्म, मुंह दरियाई घोड़े जैसा फटा हुआ, ग्रामीण अचरज में
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर जनपद के ददरौल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुडिगवां में सोमवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हैरानी और कौतूहल का माहौल बना दिया। गांव निवासी नत्थू सिंह की गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया, लेकिन जन्म लेते ही बछड़े की आकृति देखकर हर कोई चौंक गया।
बताया जा रहा है कि नवजात बछड़े का मुंह सामान्य न होकर दरियाई घोड़े (हिप्पो) की तरह असामान्य रूप से फटा हुआ है। यही नहीं, जन्म के बाद से ही बछड़ा लगातार कांप रहा है, जिससे गोपालक नत्थू सिंह और उनका परिवार बेहद परेशान है।
नत्थू सिंह के अनुसार, “सुबह गाय ने बछड़े को जन्म दिया, लेकिन जैसे ही हमने उसे देखा, तो डर और हैरानी दोनों हो गई। ऐसा बछड़ा हमने आज तक न देखा और न सुना।”
गांव में जैसे ही इस अनोखे जन्म की खबर फैली, बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के गांवों से भी लोग मुडिगवां पहुंच रहे हैं। कोई इसे कुदरत का करिश्मा बता रहा है तो कोई ईश्वर की लीला, वहीं कुछ लोग इसे दुर्लभ जैविक विकृति (जन्मजात दोष) मान रहे हैं।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं कि कहीं यह किसी अज्ञात बीमारी या पर्यावरणीय प्रभाव का परिणाम तो नहीं। कुछ बुजुर्ग इसे अपशकुन से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि युवा वर्ग इसे वैज्ञानिक दृष्टि से समझने की कोशिश कर रहा है।
स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि पहले कभी इस प्रकार का बछड़ा पैदा नहीं हुआ। कई ग्रामीणों ने प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग से पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच कराने की मांग की है, ताकि बछड़े की हालत और कारणों का सही पता लगाया जा सके।
फिलहाल बछड़ा जीवित है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गोपालक परिवार दिन-रात उसकी देखभाल में जुटा है और गांव में यह घटना चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है।



