हिमाचल में MY Bharat स्वयंसेवकों ने बढ़ाया शाहजहांपुर का मान
मंडी में आयोजित अंतरराज्यीय युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम में शाहजहांपुर के युवाओं ने ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित मेरा युवा भारत (MY Bharat) के अंतर्गत आयोजित अंतरराज्यीय युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम में जनपद शाहजहांपुर के स्वयंसेवकों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में रहकर उत्तर प्रदेश व शाहजहांपुर का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया।
23 से 27 जनवरी तक चला पांच दिवसीय कार्यक्रम, सात युवाओं ने की सहभागता
यह अंतरराज्यीय युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम 23 जनवरी से 27 जनवरी तक मंडी, हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में शाहजहांपुर से दिव्यांशी मिश्रा, अभिषेक कुमार, कल्याण करिणी पांडे, कुमारी वैष्णवी, शैलेंद्र सिंह, बुद्ध प्रिय कुशवाहा एवं शगुन सक्सेना ने प्रतिभाग किया। टीम एस्कॉर्ट के रूप में अमित श्रीवास्तव युवाओं के साथ मौजूद रहे।
संस्कृति, परंपरा और भौगोलिक विविधता से हुआ परिचय
पाँच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर आयोजित सत्रों, माय भारत अनुभवात्मक शिक्षण गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं स्थानीय भ्रमण के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक, पारंपरिक और भौगोलिक विविधताओं को नजदीक से जाना।
युवाओं में मजबूत हुई राष्ट्रीय एकता की भावना
जिला युवा अधिकारी शाहजहांपुर मयंक भदौरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम ने युवाओं को विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के साथ संवाद का अवसर दिया, जिससे ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई।
MYBharat MYVote पदयात्रा में दिखाई जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने MYBharat MYVote पदयात्रा में भी उत्साहपूर्वक सहभागिता कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा तथा जिला युवा अधिकारी मंडी भारती मोंगरा ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके अनुशासन, उत्साह और सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
समाजसेवियों व अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश परिहार, लेखाकार सोनम सचान, डॉ. रूपक श्रीवास्तव, नीरा श्रीवास्तव एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे डॉ. विनय सक्सेना ने भी युवाओं को शुभकामनाएँ दीं।
युवाओं के लिए सीख और नेतृत्व का अवसर
टीम एस्कॉर्ट अमित श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल भ्रमण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवाओं के लिए सीखने, समझने और स्वयं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण अवसर बना। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं।




