Top
Begin typing your search above and press return to search.

शाहजहांपुर न्यूज : यातायात माह में 21,558 चालान, 2.36 करोड़ का जुर्माना; सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी कार्रवाई

यातायात माह में शाहजहांपुर पुलिस ने 21,558 लोगों पर चालान कर 2.36 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। बिना हेलमेट और नो पार्किंग में चालान सबसे ज्यादा रहे। 23 दुर्घटना-बहुल क्षेत्रों में सुधार, ई-रिक्शा के लिए एकल मार्ग, 186 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शाहजहांपुर न्यूज : यातायात माह में 21,558 चालान, 2.36 करोड़ का जुर्माना; सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी कार्रवाई
X
यातायात माह में सहयोग के लिए ग्रुप कैप्टन पीके गुप्ता को सम्मानित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः यातायात माह में सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर शाहजहांपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। 30 नवंबर तक कुल 21,558 लोगों पर चालान काटे गए और 2 करोड़ 36 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के रहे।

एसपी ने खुद संभाली कमान, सड़क सुरक्षा सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता

यातायात माह में प्रतिभाग के लिए बच्चों को सम्मानित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह
यातायात माह में प्रतिभाग के लिए बच्चों को सम्मानित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन)

एसपी राजेश द्विवेदी ने यातायात माह की खुद ही कमान संभाली। यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर प्रोत्साहित किया। उनके निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महीनेभर लगातार अभियान चलाया गया। 23 दुर्घटना-बहुल स्थानों पर सुधारात्मक कदम उठाए गए और चेतावनी बोर्ड लगाए गए। अवैध कट बंद कराए गए तथा ई-रिक्शा के लिए एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई।

जागरूकता कार्यक्रमों में समुदाय की भागीदारी


यातायात माह के दौरान 186 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां और स्कूलों में विशेष सत्र हुए। विद्यार्थियों ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया—यह पहल खास तौर पर सराही गई।

सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण और चिन्हांकन

शहर के 38 स्थानों पर नए यातायात संकेत चिन्ह लगाए गए। 34 स्थानों के गड्ढे भरवाए गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 90 पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया गया, ताकि दुर्घटना के समय तुरंत सहायता मिल सके।

दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, सावधानी जरूरी

कार्रवाई के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई, जो चिंता का विषय है। एसपी ने अपील की—
"जिंदगी जरूरी है, इसलिए हेलमेट जरूरी है। सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है।"


---

आंकड़ों की नजर में सडक सुरक्षा माह

वाहनों पर किए गए कुल चालान

चार पहिया वाहन – 1,812

दो पहिया वाहन – 17,991

तीन पहिया वाहन – 1,686

---

नियम उल्लंघन के आधार पर चालान

बिना हेलमेट – 15,352

बिना सीट बेल्ट – 415

तीन सवारी – 1,019

गलत दिशा में – 81

ओवरस्पीडिंग – 223

नो पार्किंग – 2,234

बिना दस्तावेज वाहन चलाना – 1,738

ड्राइविंग में मोबाइल का उपयोग – 94

प्रेशर हॉर्न/ध्वनि प्रदूषण – 92

नशे में वाहन चलाना – 26

वायु प्रदूषण उल्लंघन – 74

यह भी पढे

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस: शाहजहांपुर में दमघोंटू हवा, दूषित नदियां और बढ़ता कचरा बना बड़ी चुनौती

शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

गीता का संदेश अब वैश्विक मंचों पर गूंज रहा है, Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी

Badaun: यातयात पुलिस की वसूली से आहत‍ ई रिक्‍शा चालक ने किया आत्‍मदाह का प्रयास, पुलिस ने दबोचा


Narendra Yadav

Narendra Yadav

नरेंद्र यादव ने वर्ष 1998 में दैनिक जागरण से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत की। खोजी पत्रकारिता, धर्म कर्म , प्रशासन, कृषि, राजनीति, शोधपरक सामयिक मुद्दों व अभियान आधारित खबरों पर प्रभावी रूप से कार्य किया। वर्ष 2007 में दैनिक जागरण समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया। देश के बहुचर्चित आसाराम के दुष्कर्म प्रकरण में तथ्यपरक रिपोर्टिंग के लिए विविध संस्थानों ने पुरस्कृत किया। वर्ष 2008 में जागरण ने सीनियर सब एडिटर/सीनियर रिपोर्टर के रूप में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। जनवरी 2025 से नरेंद्र यादव young भारत न्यूज से जुड़े। ybn ने उन्हे शाहजहांपुर के स्थानीय संपादक के रूप में दायित्व सौंपा है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire