थानों में नहीं टरकाए जाएंगे फरियादी, हर थाना में होगी ‘ PRO’ की तैनाती
एसपी राजेश द्विवेदी की नई पहल, थाना स्तर पर ही होगा शिकायतों का त्वरित निस्तारण, व्यवहार कुशल पुलिसकर्मियों को मिलेगी जिम्मेदारी
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। थानों में फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों को बार-बार टरकाने और वर्दी का रौब दिखाने की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने एक नई और अहम पहल की है। अब जिले के हर थाने में पीआरओ की तैनाती की जाएगी, जो थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी समस्या को समझकर उसी स्तर पर त्वरित निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे।
इस नई व्यवस्था के तहत फरियादियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। पीआरओ खुद फरियादी के पास जाकर उनकी समस्या पूछेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस स्तर की समस्या है, उसका समाधान बिना देरी के हो जाए। खास बात यह है कि थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में इनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी, ताकि कोई भी पुलिसकर्मी फरियादी को “बाद में आने” की बात कहकर टाल न सके।
अक्सर देखा गया है कि थाना स्तर पर मामूली विवादों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जो बाद में बड़े विवाद या कानून व्यवस्था की समस्या का रूप ले लेते हैं। इस पहल से न सिर्फ थाना स्तर पर जवाबदेही तय होगी, बल्कि समय की बर्बादी और अनावश्यक उच्चाधिकारियों के चक्कर भी खत्म होंगे।
व्यवहार कुशल पुलिसकर्मियों को मिलेगी जिम्मेदारी
एसपी राजेश द्विवेदी ने स्पष्ट किया है कि इस जिम्मेदारी के लिए मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और स्वच्छ छवि वाले पुलिसकर्मियों को ही चुना जाएगा। जिन पर किसी प्रकार का आरोप न हो और जिनकी छवि अधिकारियों की नजर में साफ हो, उन्हीं को AP यादव बनाया जाएगा। उद्देश्य यह है कि फरियादी खुलकर अपनी बात रख सके और पुलिस-पब्लिक के बीच दूरी कम हो।
पुलिस की छवि और रैंकिंग सुधरने की उम्मीद
इस व्यवस्था से न केवल कानून व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि जनसुविधाओं के मामले में पुलिस की रैंकिंग और छवि में भी सुधार आने की उम्मीद है। फरियादियों को भटकना नहीं पडेंगा। इस नई पहल की शुरुआत थाना सदर बाजार से की गई है। यहां अपराध निरीक्षक विनोद यादव, महिला उप निरीक्षक साक्षी चौधरी तथा उप निरीक्षक दिलशाद को पीआरओ नियुक्त किया गया है। इसीतरह अब सभी थानों में पीआरओ की तैनाती की जाएगी।




