Top
Begin typing your search above and press return to search.

मासूमों के सामने पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी संग पति की हत्या

- पुवायां क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी ने प्रेमी व साथियों संग पति का गला रेता, 5 साल के बेटे का बयान बना जांच की अहम कड़ी

मासूमों के सामने पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी संग पति की हत्या
X

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जिले के पुवायां थाना क्षेत्र से एक ऐसी सनसनीखेज और समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही पति की गला रेतकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात मासूम बच्चों के सामने अंजाम दी गई।

पुवायां थाना क्षेत्र के बटपुरा चंदू गांव निवासी बलराम (30) की बुधवार रात चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह करीब 6:30 बजे जब उसका छोटा भाई राजू मजदूरी पर जाने के लिए बुलाने पहुंचा तो कमरे में खून से लथपथ शव देख सन्न रह गया। चारपाई पर बलराम का शव पड़ा था और फर्श पर खून फैला हुआ था।

पुलिस पूछताछ में मृतक के 5 वर्षीय बेटे ने जो बताया, उसने पूरे मामले की परतें खोल दीं। बच्चे के अनुसार, रात में तीन युवक घर आए थे। मां ने दरवाजा खोला और सभी ने मिलकर उसके पिता का चाकू से गला काट दिया। बच्चों को चाकू दिखाकर डराया भी गया।

परिजनों के अनुसार, बलराम की पत्नी पूजा (27) के अपने सगे भांजे आदेश से पिछले दो वर्षों से अवैध संबंध थे। इसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। तीन महीने पहले पूजा घर छोड़कर चली गई थी, कुछ दिन पहले ही वापस लौटी थी।

सूचना पर एएसपी दीक्षा भंवरे अरुण, फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी भांजा और उसके साथी फरार हैं। इस घटना के बाद बलराम की बुजुर्ग मां और चार मासूम बच्चे बेसहारा हो गए हैं। परिजनों ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।



Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire