शाहजहांपुर में हाड़ कंपाऊ ठंड, पारा 5.5 डिग्री तक लुढ़का
- सामान्य से ज्यादा ठंडी रही रात, कोहरे का अलर्ट जारी, दिन का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री नीचे

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिखने लगा है। शाहजहांपुर में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में रात का तापमान लुढ़ककर 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है । वहीं, दिन में भी धूप की तपिश बेअसर रही और अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा ।
बरेली मंडल में कड़ाके की सर्दी
शाहजहांपुर के साथ-साथ आसपास के जिले भी शीतलहर की चपेट में हैं। पड़ोसी जिले बरेली में ठंड का प्रकोप और ज्यादा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था । वहीं, हरदोई में दिन का तापमान (अधिकतम) शाहजहांपुर से भी कम 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा । लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री और अधिकतम 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
कोहरे और 'कोल्ड डे' की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने पूर्वानुमान जताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश (जिसमें शाहजहांपुर का क्षेत्र आता है) में अलग-अलग स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है । वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी है । राज्य में कुछ स्थानों पर 'कोल्ड डे' (शीत दिवस) की स्थिति बने रहने की संभावना है । हालांकि, मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने के आसार हैं । मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर को सूर्योदय सुबह 06:51 बजे और सूर्यास्त शाम 05:19 बजे होगा । ऐसे में दिन छोटा और रातें लंबी व ठंडी होने के चलते लोगों को सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
एक नजर में तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शाहजहांपुर: न्यूनतम 5.5 (-2.0) | अधिकतम 18.2 (-3.1)
बरेली: न्यूनतम 5.1 (-4.1) | अधिकतम 17.9 (-3.6)
हरदोई: न्यूनतम 7.0 (-2.6) | अधिकतम 16.0 (-5.3)
लखीमपुर खीरी: न्यूनतम 8.0 (-1.6) | अधिकतम 19.0 (-3.1)


