गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शाहजहांपुर में खड़ी कार में लगी आग
- टाउनहाल ओवर ब्रिज पर रात साढे बजे हुई घटना, आग लगने से प्रशासन में खलबली, वाहन स्वामी राजन सिंह मौके पर पहुंचे, गाडी में जानबूझकर आग लगाने का आरोप
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशासन को सुरक्षा की अग्निपरीक्षा से जूझना पड़ा, जब रविवार शाम टाउनहाल ओवरब्रिज पर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
महाकाली होटल के पास ओवरब्रिज पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार, जो लॉक थी, में अचानक आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग 9:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
यह कार राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजन सिंह की है, जिसे वह लाक करके अपने मित्र से मिलने गए हुए थे, तभी अचानक वाहन में आग लग गई।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गणतंत्र दिवस से पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
किसी ने जानबूझकर लगाई आग, बोले राजन सिंह
घटना की सूचना पर राजन सिंह भी पहुंच गए। बोले उन्होंने पुल के किनारे सुरक्षित गाडी खडी की थी, लेकिन आग कैसे लगी, इससे वह हतप्रभ है। बोले किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। यंग भारत न्यूज से बातचीत में कहा कि वह घटना की प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी सतर्कता, हर चौराहे पर सुरक्षा की परख
शाहजहांपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय मोड में नजर आई। रविवार शाम हुई एक अप्रत्याशित स्थिति के बाद पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता और तेज कर दी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की मौजूदगी और निगरानी बढ़ा दी गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया। प्रमुख चौराहों, ओवरब्रिजों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। रात्रि गश्त को प्रभावी बनाते हुए वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई।
सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। अग्निशमन दल, एंबुलेंस और आपात सेवाओं को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है और फील्ड अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजामों के चलते जिले में गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराए जाएंगे।


