Top
Begin typing your search above and press return to search.

शाहजहांपुर में जरियनपुर के ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, हालत नाजुक, सिर में लगी गोली, बरेली रेफर

शाहजहांपुर की बड़ी ग्राम पंचायत जरियांपुर के प्रधान देवेंद्र यादव को रात में होटल बंद कर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें बरेली रेफर किया गया है। परिवार ने कहा—होश आने पर ही हमले की वजह स्पष्ट होगी। पुलिस जांच जारी है।

शाहजहांपुर में जरियनपुर के ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, हालत नाजुक, सिर में लगी गोली, बरेली रेफर
X
सिर में गोले लगने से घायल देवेंद्र यादव ग्राम प्रधान Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर जिले की प्रभावशाली ग्राम पंचायतों में शामिल जरियनपुर के ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में पहले शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज और बाद में बरेली के राम मूर्ति अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वह इस समय बेहोश हैं।---

होटल बंद करके गांव लौटते समय हमला

ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव रोज की तरह रात लगभग 10 बजे अपना होटल बंद करके मोटरसाइकिल से तारापुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली सिर को छूते हुए निकल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।

होश में आने पर खुद घर पहुंचे, फिर अस्पताल ले जाया गया

घटना के कुछ देर बाद देवेंद्र यादव को कुछ होश आया और वह किसी तरह पास के घर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें मिर्जापुर CHC ले जाया। हालत बिगड़ने पर उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

28 n3
देवेंद्र यादव जरीयनपुर ग्राम प्रधान का फाइल फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

डॉक्टरों ने बरेली रेफर किया, स्थिति गंभीर

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताते हुए बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह बेहोश हैं।

परिवार का बयान: कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच में जुटी

उनके भाई व पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि हमले के कारणों को लेकर अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने कहा कि “जब तक देवेंद्र को होश नहीं आता, यह नहीं कहा जा सकता कि घटना के पीछे कौन है।” पुलिस को सूचना के बाद मिर्जापुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और रात में ही जांच शुरू कर दी।

जरियनपुर... शाहजहांपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल

देवेंद्र यादव की जरियनपुर ग्राम पंचायत जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है। करीब 10 से 15 हजार की जनसंख्या और 7500 से अधिक वोटरों वाली इस पंचायत में कुल 14 गांव शामिल हैं—
तारापुर, छोटा तारापुर, गोकुल नगला, जरियांपुर, हरिहरपुर, पहरवा, नर्सरी, मढैया, देव नगर, रामनगर, गुलाम नगर, विजय नगर, रसूलाबाद, हीरानगर। मिर्जापुर ब्लॉक की यह दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पंचायत है।

परिवार का पंचायत पर दशकों से प्रभाव

देवेंद्र यादव का परिवार इस क्षेत्र की राजनीति में अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है। लगातार 6 बार से प्रधानी उनके परिवार के पास है। उनसे पहले उनके भाई वीरेंद्र पाल सिंह 4 बार प्रधान रहे। वर्ष 2015 से 2020 तक उनकी भाभी सुशील यादव ग्राम प्रधान रहीं। वर्तमान में देवेंद्र यादव खुद प्रधान हैं। उनके जरियनपुर में खाद-बीज की दुकान और होटल भी हैं।

ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव को गोली लगने की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। गोली पीछे से मारी गई जो सिर में लगी है। अभी तहरीर नहीं मिली है, न ही परिवारीजनों ने किसी पर शक जताया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सोनी शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक, थाना मिर्जापुर

यह भी पढें

सेवा का सच्चा स्वरूप व दया, समर्पण और संवेदना की अद्भुत मिसाल ... शाहजहांपुर ओसीएफ चिकित्सालय की प्रधान चिकित्साधिकारी डा. दीप्ति सिंह

शाहजहांपुर में धान खरीद प्रणाली पर बड़ा सवाल, तौल न होने से व्यथित किसान ने जहर खाया, हालत गंभीर; केंद्र प्रभारी व बिचौलिये मौके से फरार।

शाहजहांपुर में नेपाल से चंडीगढ़ जा रही बस खाई में गिरी, चालक समेत 5 यात्री घायल

संस्कृति, विज्ञान और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम बना शाहजहांपुर का जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, बच्चों ने भावपूर्ण प्रस्तुति से मन मोहा


Narendra Yadav

Narendra Yadav

नरेंद्र यादव ने वर्ष 1998 में दैनिक जागरण से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत की। खोजी पत्रकारिता, धर्म कर्म , प्रशासन, कृषि, राजनीति, शोधपरक सामयिक मुद्दों व अभियान आधारित खबरों पर प्रभावी रूप से कार्य किया। वर्ष 2007 में दैनिक जागरण समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया। देश के बहुचर्चित आसाराम के दुष्कर्म प्रकरण में तथ्यपरक रिपोर्टिंग के लिए विविध संस्थानों ने पुरस्कृत किया। वर्ष 2008 में जागरण ने सीनियर सब एडिटर/सीनियर रिपोर्टर के रूप में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। जनवरी 2025 से नरेंद्र यादव young भारत न्यूज से जुड़े। ybn ने उन्हे शाहजहांपुर के स्थानीय संपादक के रूप में दायित्व सौंपा है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire