Top
Begin typing your search above and press return to search.

अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स में एसएस कॉलेज का परचम, 27 पदक जीतकर बनाया दबदबा

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण सहित रजत व कांस्य पदकों की झड़ी, प्रबंधन ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज (एसएस कॉलेज) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया। कॉलेज के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 27 पदक अपने नाम किए, जिनमें 15 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं।

कॉलेज की इस ऐतिहासिक सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने विजेता खिलाड़ियों और खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी इसी उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कॉलेज के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र ने इस उपलब्धि को पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर कॉलेज का नाम विश्वविद्यालय स्तर पर रोशन किया है। साथ ही निरंतर प्रगति और सफलता की कामना की।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके आज़ाद ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।

उल्लेखनीय है कि कॉलेज का खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग क्रीड़ा सचिव प्रो. अजीत सिंह चारग एवं उपसचिव डॉ. प्रांजल शाही के कुशल निर्देशन में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ी विश्वविद्यालय और प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, प्रो. आलोक मिश्र, प्रो. प्रभात शुक्ल, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. संदीप अवस्थी सहित समस्त स्टाफ ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

स्वर्ण पदक विजेता व स्पर्धा

गौरव-10000 मीटर, 5000 मीटर

मनोज वर्मा-800 मीटर

दुष्यंत कुमार-20 किमी वॉक

तुषार-ट्रिपल जम्प

ललित-110 मीटर हर्डल

अफरोज बाबू-400 मीटर हर्डल

मुकुल गुप्ता-200 मीटर, 400 मीटर

आशू- हाई जम्प, 4×100 मी रिले, 4×400 मी रिले

प्राची वर्मा-जैवलिन थ्रो

शिवम शर्मा-3000 मी स्टीपल चेज

रमन तोमर-100 मी

रजत पदक

आशू-लांग जम्प

दुर्गा-20 किमी वॉक

गुनगुन मौर्या-800मी

प्राची वर्मा-100 मी हर्डल

रमन तोमर-200 मी

मनोज वर्मा-1500 मी

उत्तम तोमर-100 मी

कांस्य पदक

प्रशांत कुमार-800 मी

अफरोज बाबू-110 मी हर्डल

रामू-400 मी हर्डल

अरविंद कुमार-21किमी हाफ मैराथन

ललित-100 मी


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire