Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेनका के कदमों पर OCF चिकित्सालय की प्रधान चिकित्साधिकारी  डा. दीप्ति ... जीवों के प्रति दया, संवेदना ने बना दिया खास, जानिए अहम राज

मेनका गांधी को आप जानते ही होंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहू, वरुण गांधी की मां व पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पशु प्रेमी है। शाहजहांपुर में रक्षा विभाग के अस्पताल की पीएमओ डॉ. दीप्ति सिंह भी मानव-सेवा के साथ पशु सेवा के लिए समर्पित हैं।

मेनका के कदमों पर OCF चिकित्सालय की प्रधान चिकित्साधिकारी  डा. दीप्ति ... जीवों के प्रति दया,  संवेदना ने बना दिया खास, जानिए अहम राज
X
डा दीप्ति सिंह के पशु प्रेम की झलक Photograph: (स्वयं)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः समाज में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो पेशेवर जिम्मेदारियों के साथ करुणा और संवेदना को भी उतनी ही निष्ठा से निभाते हैं। शाहजहांपुर की रक्षा विभाग के OCF चिकित्सालय की प्रधान चिकित्साधिकारी डॉ. दीप्ति सिंह ऐसी ही एक प्रेरणादायक शख्सियत हैं। वे न सिर्फ मानव-सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, बल्कि घायल, बेसहारा और असहाय जानवरों की ‘मां’ बनकर उनकी रक्षा भी करती हैं। सड़क पर दिखने वाले हर घायल जीव को वे घर ले जाती हैं, उपचार करती हैं और वापस स्वस्थ जीवन देती हैं। परिवार से मिले संस्कार, पशु-प्रेम, और समाज के प्रति समर्पण ने उनके जीवन को एक ऐसे मिशन में बदल दिया है, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है।

संवेदना व सेवा ने बना दिया खास, चहुंओर हो रही चर्चा, आखिर क्या हैं डॉ. दीप्ति सिंह... प्रेरक कहानी

घायल कुत्ते का उपचार करते ओसीएफ की प्रधान चिकित्साधिकारी डा दीप्ति सिंह के पति डा अजय कुमार यादव
घायल कुत्ते का उपचार करते ओसीएफ की प्रधान चिकित्साधिकारी डा दीप्ति सिंह के पति डा अजय कुमार यादव Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

ओसीएफ शाहजहांपुर की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीप्ति सिंह पेशे से डॉक्टर हैं। उनके पति डा अजय कुमार यादव देवरिया मेडिकल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर व जाने माने अस्थिरोग विशेषज्ञ व सर्जन हैं। चिकित्सक दंपति हृदय से पशुप्रेमी हैं सड़क पर कोई घायल कुत्ता, बिल्ली, बंदर, गाय या पक्षी दिख जाए- तो वे उसे अनदेखा नहीं करते। उन्हें घर लाकर स्वयं दवा, पट्टी और देखभाल कर स्वस्थ करती हैं। चित्र में जो आप देख रहे, वह एक स्ट्रीट डॉग्स है, जो किसी वाहन से घायल हो गया। उसे घर लोकर दंपति ने उपचार किया, और वह अब पूरी तरह स्वस्थ है।


देहरादून के बाद शाहजहांपुर में अहम पहचान, ... पशु प्रेमी मेनका गांधी ने दीपक गुप्ता से परिचय करा दिया नया मुकाम

कुत्ता का उपचार करते  चिकित्सक
कुत्ता का उपचार करते चिकित्सक Photograph: (स्वयं)

डा दीप्ति सिंह देहरादून में रक्षा विभाग के चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी थी। वहां भी वह पशु सेवा के लिए चर्चित रहीं। इसी दौरान उनका पशु प्रेमी राजनेता मेनका गांधी से परिचय हुआ। मेनका गांधी उनका काम देख बेहद प्रभावित हुई। शाहजहांपुर में नई पोस्टिंग पर आने के बाद पशु प्रेमी मेनका गांधी ने उनका परिचय स्थानीय पशु-सेवक दीपक गुप्ता और उनकी टीम से कराया। यहां एक नंदी यानी बैल के मुंह में फंसे रसगुल्ले के कैन को निकालने के कठिन रेस्क्यू में जब उन्होंने टीम के साथ कदम बढ़ाया, उसी दिन से वे पशु-सेवा के मिशन में सक्रिय रूप से जुड़ गईं। आज दीपक गुप्ता और उनकी टीम के साथ मिलकर वे शहरभर में घायल जानवरों का निःशुल्क उपचार और रेस्क्यू करती हैं।


जिला जज रहे पिता और मां से मिला संवेदना व करुणा का संस्कार, जो बन मानव और पशु सेवा का आधार

खरगोश के साथ डा दीप्ति सिंह
खरगोश के साथ डा दीप्ति सिंह Photograph: (स्वयं)

डॉ. दीप्ति सिंह की जन्मभूमि कानपुर (रावतपुर) है। उनके पिता शिव सिंह जिला जज रहे, जिनके आदर्श, न्यायप्रियता और संवेदनशीलता ने उन्हें जीवन में करुणा का महत्व सिखाया। पारिवारिक संस्कारों से ही उनमें पशु-प्रेम और सेवा-भाव पनपा। साधन संपन्न होने के बावजूद डॉ. दीप्ति सिंह ने जीवन मूल्यों को अपनाए रखा, यही कारण है कि कर्तव्यपरायणता से विभाग में सम्मान के साथ ही लोग दिल से उनका आदर करते हैं।

भाई शशांक सिंह भी निभा रहे परिवार के पशु प्रेम, जीव सेवा की परंपरा

डा दीप्ति सिंह के भाई शशांक सिंह, प्रवर्तन अधिकारी (EPFO), भी बचपन से ही पशु-प्रेमी रहे। दोनों भाई-बहन को मां ने बचपन से ही जीव-जंतुओं से प्रेम करना सिखाया। शशांक सिंह सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करते हैं। डा दीप्ति सिंह बताती है जब कोई अडचन आती है तो भाई उनकी मदद करते हैं।

पति प्रतिष्ठित सर्जन, बेटा राष्ट्रीय शतरंज प्रतिभा... परिवार बना शक्ति का आधार

पति डा अजय कुमार यादव के साथ ओसीएफ की प्रधान चिकित्साधिकारी डा दीप्ति सिंह
पति डा अजय कुमार यादव के साथ ओसीएफ की प्रधान चिकित्साधिकारी डा दीप्ति सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कहते हैं कि जीवों पर दया से प्रभु कृपा बरसती है। डॉ.दीप्ति सिंह इसकी मिसाल है। उनके पति डॉ. अजय कुमार यादव, राजकीय मेडिकल कॉलेज देवरिया में ऑर्थोपेडिक सर्जन और एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनकी प्रतिबद्धता और सहयोग डॉ. दीप्ति के सेवा-भाव को नई ऊर्जा देता है। सिर्फ यही नहीं... उनका 5 वर्ष से भी कम उम्र का बेटा इशांक यादव, राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ियों में शामिल है। उसे ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। अक्टूबर माह में बेटे के पांचवे जन्मदिन पर देवरिया में आयोजित भव्य समारोह में वहां के सांसद शशांक मणि समेत जन प्रतिनिधियों व क्षेत्र के प्रबुद्धजन ने देश की प्रतिभा इशांक यादव को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
कहा जा सकता है कि जिस घर में करुणा और सेवा बसती है, वहीं बुद्धि, प्रतिभा और उजाला भी जन्म लेते हैं।

डॉ. दीप्ति सिंह का समाज के नाम संदेश... घायल जानवर दिखें तो सूचना दें

डॉ. दीप्ति सिंह ने शाहजहांपुर के ओसीएफ अस्पताल में चिकित्सा सेवा के साथ ही अपने कार्य, व्यवहार व आचरण से अनूठी पहचान बनाई है। शेष समय में वह परिवार की देखभाल के साथ पशु प्रेमी दीपक गुप्ता के साथ मिलकर जीव दया के सरोकार को भी जी रही हैं। उनका एक ही कहना है कि सड़क पर कोई घायल या बीमार जानवर दिखे तो बस उसकी लोकेशन, फोटो या वीडियो भेज दें।
टीम बिना किसी शुल्क के मदद पहुंचाती है।

कर्मसाधना से डॉ. दीप्ति सिंह ने गढी चिकित्सक की नई परिभाषा

कुत्ता का उपचार करते  चिकित्सक
कुत्ता का उपचार करते चिकित्सक Photograph: (स्वयं)

डॉ. दीप्ति सिंह ने यह साबित कर दिया कि चिकित्सक ... शरीर ही नहीं, मन, समाज को भी उपचारित कर सकते उनकी करुणा, उनकी सेवा और उनका समर्पण आज के समाज के लिए एक उजली मिसाल है। सच्ची दया वही है जो बिना स्वार्थ, बिना सीमा और बिना शोर के की जाए।
शाहजहांपुर जनपद का सौभाग्य है कि संवेदना, सेवा, समर्पण, करुणा, ममता की प्रतिमूर्ति डा दीप्ति सिंह को यहां सेवा का अवसर मिला है। डा दीप्ति सिंह की कर्म साधना के प्रतिफल से क्रांतिकारियों की धरा भी गौरवान्वित हो रही है। उनके बेटे इशांक ने राष्ट्रीय क्षितिज पर पैतृक भूमि देवरिया के साथ शाहजहांपुर का भी नाम रोशन कर दिया।

यह भी पढें

मिठास : 113 साल पुराना यूपी गन्ना शोध परिषद नेतृत्व विहीन, गहरे संकट में फंसा संस्थान, पांच राज्यों खुशहाली व प्रगति पर असर

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर विशेषः मृत्यु के बाद भी जीवन, बलिदानियों की धरा शाहजहांपुर में बढ रहे अंग दानी, रक्तदानी

100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल

शाहजहांपुर में धान खरीद प्रणाली पर बड़ा सवाल, तौल न होने से व्यथित किसान ने जहर खाया, हालत गंभीर; केंद्र प्रभारी व बिचौलिये मौके से फरार।

वैज्ञानिकों की कमी के बावजूद देश-विदेश में चमकी शाहजहांपुर के यूपी गन्ना शोध परिषद की परफॉर्मेंस, नई प्रजातियां बनीं किसानों की पहली पसंद


Narendra Yadav

Narendra Yadav

नरेंद्र यादव ने वर्ष 1998 में दैनिक जागरण से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत की। खोजी पत्रकारिता, धर्म कर्म , प्रशासन, कृषि, राजनीति, शोधपरक सामयिक मुद्दों व अभियान आधारित खबरों पर प्रभावी रूप से कार्य किया। वर्ष 2007 में दैनिक जागरण समूह की ओर से खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया। देश के बहुचर्चित आसाराम के दुष्कर्म प्रकरण में तथ्यपरक रिपोर्टिंग के लिए विविध संस्थानों ने पुरस्कृत किया। वर्ष 2008 में जागरण ने सीनियर सब एडिटर/सीनियर रिपोर्टर के रूप में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। जनवरी 2025 से नरेंद्र यादव young भारत न्यूज से जुड़े। ybn ने उन्हे शाहजहांपुर के स्थानीय संपादक के रूप में दायित्व सौंपा है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire