Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी दिवस पर पॉलिटेक्निक में दीक्षांत समारोह, सम्मानित हुए विद्यार्थी

- विधायक अरविंद कुमार सिंह ने किया मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन, ऑडिटोरियम–स्टेडियम व इंजीनियरिंग कॉलेज उन्नयन की घोषणा

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : राजकीय पालिटेक्निक शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जैसे ही दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हुआ, पूरा परिसर उत्साह और गर्व से भर उठा। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और मंच से शिक्षा, तकनीक व नवाचार का संदेश पूरे माहौल में फैल गया।

विधायक अरविंद कुमार सिंह का गरिमामयी आगमन





ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचते ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में उत्साह देखने लायक था। उनके साथ एलुमिनाई व उद्योग जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का सबसे भावुक और गौरवपूर्ण क्षण तब आया, जब उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंच पर पहुंचते विद्यार्थियों की आंखों में आत्मविश्वास और भविष्य के सपने साफ झलक रहे थे, वहीं सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।

तकनीकी मॉडलों पर ठहरे कदम, सवाल-जवाब का दौर





इसके बाद विधायक अरविंद कुमार सिंह ने तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और ऊर्जा संरक्षण से जुड़े मॉडलों को देखकर विधायक रुके, छात्रों से सवाल पूछे और उनकी सोच व प्रयोगात्मक क्षमता की सराहना की। बोले “यही मॉडल कल की समस्याओं का समाधान बनेंगे।

तकनीकी शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत का सपना





विधायक अरविंद कुमार सिंह ने मंच से कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की राह दिखा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र के विकास में करने का आह्वान किया।

बड़ी घोषणाएं, छात्रों में दिखा उत्साह

विद्यार्थियों व पुरातन छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने

भव्य ऑडिटोरियम

खेल गतिविधियों के लिए स्टेडियम

कॉलेज को इंजीनियरिंग कॉलेज में उच्चीकृत करने

की बात कही। इस घोषणा पर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।

उद्योग और नवाचार से जोड़ने की अपील











विशिष्ट अतिथि गोविंद सिंह परिहार ने तकनीकी शिक्षा को उद्योगों से जोड़ने पर जोर दिया, जबकि अरुण भारद्वाज ने अनुशासन, लक्ष्य और निरंतर प्रयास को सफलता की कुंजी बताया। पत्रकार नरेंद्र यादव ने शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर विधायक ने केमिकल इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस के लिए पर्याप्त स्टाफ, कांफ्रेंस हाल, खेल मैदान व इंडोर स्टेडियम की जरूरतें पूरी करने का भरोसा दिलाया।

साइड स्टोरी : बरेली मोड़ जाम से निजात की उम्मीद

- विधायक की पहल: अब छात्रों से आएगा ट्रैफिक जाम का समाधान मॉडल

शाहजहांपुरः प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बरेली मोड़ पर लगने वाले भीषण जाम का मुद्दा उठाया। उन्होंने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों से कहा कि वे इस समस्या के समाधान के लिए तकनीकी मॉडल और व्यवहारिक प्रस्ताव तैयार करें। विधायक की यह चिंता और छात्रों से सीधा संवाद सभी को बेहद सकारात्मक लगा। छात्रों ने भी भरोसा दिलाया कि वे ट्रैफिक मैनेजमेंट, फ्लाईओवर डिजाइन, सिग्नल सिस्टम और स्मार्ट रोड सॉल्यूशन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत करेंगे।“अगर समाधान छात्रों से आए, तो वह ज्यादा टिकाऊ और व्यावहारिक होगा” — यही संदेश इस पहल से सामने आया।

शिक्षा दिवस व बालिका दिवस का विशेष संदेश





खास बात यह रही कि आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के साथ अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस और बालिका दिवस भी मनाया गया। विधायक ने इस अवसर पर शिक्षा, विशेषकर तकनीकी और बालिका शिक्षा को और सशक्त बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन शिक्षा, तकनीक और संवेदनशील नेतृत्व का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।




Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire