UP महिला कबड्डी चैंपियनशिप पर यूपी पुलिस का कब्जा, मेरठ उप विजेता बना
फाइनल में मेरठ को 47–33 से हराया, शाहजहांपुर में रोमांचक मुकाबले के बीच रचा इतिहास, गौतमबुद्धनगर तीसरे व बागपत चौथे स्थान पर
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : शाहजहांपुर के जिला राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब यूपी पुलिस की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस ने मेरठ को 47–33 अंकों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबला शुरू से अंत तक बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अनुभव, फिटनेस और आक्रामक रणनीति के दम पर यूपी पुलिस ने निर्णायक बढ़त बना ली।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अन्नू कुमारी का जलवा
यूपी पुलिस की जीत में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अन्नू कुमारी की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने बेहतरीन रेड्स और सटीक टैकल के जरिए मेरठ की टीम को बैकफुट पर ला दिया। पूरे टूर्नामेंट में अन्नू का प्रदर्शन यूपी पुलिस की जीत की धुरी साबित हुआ।
मेरठ उपविजेता, गौतमबुद्ध नगर तीसरे स्थान पर
फाइनल में हार के बावजूद मेरठ की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया। मेरठ की महिलाओं की चुस्ती फूर्ती भी आपसी समझ गजब की थी। रेडर्स को गोलबंदी से पकडकर अंक जुटाने की रणनीति गजब की थी। नतीजतन टीम ने गौतमबुद्ध नगर से सेमी फाइनल जीतने के साथ ही फाइनल में यूपी पुलिस टीम को कडी टक्कर दी। मैंच में बागपत को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
सेमीफाइनल मुकाबलों से तय हुई फाइनल की तस्वीर
सेमीफाइनल मुकाबलों में यूपी पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ ने बागपत को पराजित कर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में 13 टीमों का पंजीकरण
दिवंगत खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित इस दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में कुल 13 टीमों ने पंजीकरण कराया। इनमें शाहजहांपुर, उन्नाव, कानपुर, बांदा, हापुड़ और गाजियाबाद सहित कई जनपदों की टीमें शामिल रहीं।
हालांकि तीन टीमें प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर किसी कारणवश वापस लौट गईं, जबकि तीन टीमें आयोजन में शामिल नहीं हो सकीं।
अतिथियों की मौजूदगी से बढ़ा आयोजन का गौरव
फाइनल मुकाबले में नगर आयुक्त विपिन मिश्रा, बीएसए दिव्या वाजपेयी, भाजपा नेता राजकमल वाजपेयी, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, डॉ. संजीव कनौजिया (अध्यक्ष, कबड्डी एसोसिएशन), मुदित सेठ, प्रेमपाल गंगवार, अरविंद कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सचिन प्रेमी, विपिन अग्निहोत्री, निशांत चौधरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सह सचिव सत्येंद्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अरविंद वर्मा, नरेंद्र त्यागी, राम प्रसाद, उपेंद्र कुमार, दीपक सक्सेना मौजूद रहे।
नगर आयुक्त का संदेश: कबड्डी भारतीय खेल, देश का नाम रोशन करें खिलाड़ी
नगर आयुक्त विपिन मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी भारत का पारंपरिक खेल है। खिलाड़ी अनुशासन और मेहनत के साथ खेलें, ताकि प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके। जिला कबडडी एसोसिएशन के अध्यक्ष डा संजीव कनौजिया ने कहा कि कबडडी भारतीय गांव से जुडा खेल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को महत्व मिलने से खिलाडियों को करियर संवारने का भी मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिला कबडडीस्टेट चैंपियनशिप से अन्य खेल विधाओं की प्रतिस्पर्धा कराने को भी बल मिलेगा।
रेफरियों और आयोजकों का सराहनीय योगदान
मैचों का संचालन रेफरी वंदना सैनी और महजबी मंसूरी समेत मेरठ, गौतमबुद्धनगर तथा यूपी पुलिस के रेफरी का सहयोग रहा। आयोजन को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों, तकनीकी स्टाफ और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
तालियों की गूंज से गर्माया मैदान
कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में मौजूद रही। हर रेड और टैकल पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। समापन अवसर पर विजेता, उपविजेता समेत सभी टीमों और आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साइड स्टोरी : दूसरी बार शाहजहांपुर को मिली स्टेट महिला कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी
शाहजहांपुर के लिए यह गर्व का विषय है कि शहर को दूसरी बार उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला। इससे पहले भी यहां सफल आयोजन हो चुका है। लगातार दूसरी बार स्टेट लेवल प्रतियोगिता के सफल आयोजन से शाहजहांपुर की खेल पहचान को नई मजबूती मिली है।








