भारत पहुंचे दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का कोलकाता में भव्य स्वागत
आज से लियोनल मेसी का G.O.A.T इंडिया टूर 2025 शुरू, तीन दिन चलेगा। कोलकाता के अलावा हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी से भी होगी मुलाकात।

कोलकाता, वाईबीएन न्यूज। दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंच गए। इस दौरान प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही लियोनल मेसी के बहुप्रतीक्षित G.O.A.T इंडिया टूर 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई। कार्यक्रम के दौरान वह हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी जाएंगे। यह कार्यक्रम 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान जहां स्टेडियम में वह प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। खास बात यह है कि मेसी करीब 14 साल बाद भारत आए हैं। इससे पहले वह वर्ष 2011 में भारत दौरे पर पहुंचे थे। मेसी वुर्चअल माध्यम से अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे थे प्रशंसक
कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने लियोनल मेसी का जबरदस्त स्वागत किया। जैसे ही लियोनल मेसी का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा, वहां मौजूद प्रशंसकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। बड़ी संख्या में फैंस झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर एयरपोर्ट के बाहर जमा थे। ‘मेसी-मेसी’ के नारों के बीच फुटबॉल प्रेमियों ने अपने चहेते खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, होटल के बाहर भी जुटी भीड़
एयरपोर्ट से निकलने के बाद मेसी सीधे अपने होटल पहुंचे, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद होटल के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली। हर कोई मेसी की एक झलक पाने को बेताब नजर आया। इस टूर के दौरान देश के अलग-अलग शहरों में फुटबॉल कैंप, इंटरैक्टिव सेशन और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
#WATCH | West Bengal | Star footballer Lionel Messi arrives in Kolkata, officially kicking off his G.O.A.T India Tour 2025. Visuals from outside the Netaji Subhash Chandra Bose International Airport. pic.twitter.com/WCcWeiH2D8
— ANI (@ANI) December 12, 2025
2011 में सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिखा था मेसी का जादू
मेसी का पिछला भारत दौरा कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुआ था, जहां फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया था। उस मुकाबले में 85 हजार से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। हालांकि, आठ बार बैलन डी’ओर जीत चुके मेसी इस बार मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे। G.O.A.T इंडिया टूर 2025 पूरी तरह से प्रचार और व्यावसायिक कार्यक्रमों पर आधारित है, जो शनिवार को कोलकाता से शुरू होकर सोमवार को नई दिल्ली में समाप्त होगा।
चार महानगरों का करेंगे दौरा
आयोजकों के मुताबिक, सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए 78,000 सीटें सुरक्षित रखी गई हैं। शनिवार को मेसी यहां 45 मिनट के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके टिकटों की कीमत 7,000 रुपये तक रखी गई है।मेसी भारत में 72 घंटे से भी कम समय बिताएंगे, लेकिन इस दौरान वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली—चार प्रमुख महानगरों का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज, बॉलीवुड हस्तियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संभावित मुलाकात भी शामिल है।
मुंबई में फैशन शो और नीलामी होगी आकर्षण
रविवार को मुंबई में होने वाला 45 मिनट का फैशन शो इस दौरे का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसमें मेसी के साथ उनके लंबे समय के साथी लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी शामिल होंगे। सुआरेज एक स्पेनिश म्यूजिक प्रोग्राम में भी प्रस्तुति देंगे।आयोजकों ने मेसी से 2022 फीफा विश्व कप से जुड़ी कुछ यादगार वस्तुएं लाने का अनुरोध किया है, जिनकी मुंबई में नीलामी की जाएगी। इस कार्यक्रम से पहले वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा पैडल कप का आयोजन भी किया जाएगा।


