तीसरा टी20: अभिषेक के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, आठ विकेट से हराकर सीरीज में 3.0 से निर्णायक बढ़त बनाई
अभिषेक ने 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करके एक रिकार्ड बनाया।अभिषेक ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार ने भी अर्द्धशतक जमाकर विश्वकप से पहले अपनी फार्म वापसी का संकेत दे दिया है।

गुवाहाटी,वाईबीएन डेस्क। हिटमैन अभिषेक शर्मा और कप्तान सूयकुमार यादव की तूफानी पारी की बदौलत मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड की युवा टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 मैचों की लगातार नौंवी सीरीज में जीत हासिल की है। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को संजू सैमसंग के रूप में पहला झटका लगा, जब पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और इशान ने चारों तरफ रनों की बौछार कर दी। अभिषेक ने 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करके एक रिकार्ड बनाया।अभिषेक ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार ने भी अर्द्धशतक (नाटआउट 57) जमाकर विश्वकप से पहले अपनी फार्म वापसी का संकेत दे दिया है। भारत ने 10 विकेट में ही आसानी से लक्ष्य पूरा कर लिया था, जो अपनेमें रिकार्ड है।
Fantastic striking on display in Guwahati 🤩
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
An unbeaten 💯-run partnership seals the chase for #TeamIndia!
Scorecard ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/CuV4IxcnGh
बुमराह ने लिए 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी का सामना करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। टीम इंडिया पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से लीड हासिल कर चुकी है। ऐसे में भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना होगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम ने महज 2 रन पर डेवोन कॉन्वे (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रचिन रवींद्र (4) भी चलते बने।
न्यूजीलैंड की खराब रही शुरुआत
न्यूजीलैंड ने 13 के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए थे। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने टिम सीफर्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 रन जुटाकर टीम को संभालने की कोशिश की। सीफर्ट 11 गेंदों में महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।इसके बाद फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 41 गेंदों में 52 रन जुटाकर स्कोर को 86 रन तक पहुंचाया। चैपमैन 23 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फिलिप्स 40 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए।भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट निकाले। एक सफलता हर्षित राणा के हाथ लगी।
टीम स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ मैदान पर उतरी है। दूसरी ओर, मिचेल सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी के साथ खेल रही है।


