ND vs NZ 1st T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
मेहमान टीम की तरफ से चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंद में 195.00 की स्ट्राइक रेट से 78 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली हालांकि, वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।

नागपुर, वाईबीएन स्पोटर्स। नागपुर में हो रहे सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद डाला। 239 के लक्ष्य का पीछा करने न्यूजीलैंड उतरी न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट खोकर 190 रन बना सकी और भारत ने 48 रनों के विशाल अंतर से पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मेहमान टीम की तरफ से चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंद में 195.00 की स्ट्राइक रेट से 78 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली हालांकि, वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। उनके अलावा मार्क चैपमैन ने 24 गेंद में 39 रनों का योगदान दिया।
वरुण और शिवम ने चटकाए दो-दो विकेट
भारत की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा दो-दो सफलता हासिलकी और भारत की जीत की पटकथा लिखी। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल क्रंमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी भारतीय टीम किवी टीम पर भारी पड़ी और एक बार भी उन्हें उबरने का मौका नहीं दिया।
भारत ने बनाए 238 रन
अभिषेक शर्मा नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने पांच चौके और आठ छक्कों के दम पर तूफानी पारी खेली। हालांकि अभिषेक अपने शतक से चूक गए। इसके बाद फिनिशर रिंकू सिंह ने अच्छा कैमियो किया, जिससे भारत ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 238 का स्कोर खड़ा किया।
अभिषेक और सूर्या ने तैयार किया बेस
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 27 के स्कोर पर ही संजू सैमसन और ईशान किशन के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर अभिषेक का तूफान आया और दूसरे छोर से उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव का साथ मिला, अभिषेक ने एक बार फिर 22 गेंदों में फिफ्टी ठोकी और इतिहास रच दिया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान के साथ 47 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर का बेस तैयार किया।
अभिषेक की धमाकेदार पारी सूर्या 22 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों के साथ 84 रन की पारी खेली। इसी के साथ अभिषेक ने टी20 क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 16 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 25 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 238/7 के स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू 20 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी और काइल जेमीसन ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रिस्चियन क्लार्क, ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट निकाला।


