Top
Begin typing your search above and press return to search.

India में T20 World Cup को लेकर बांग्लादेश के नखरे, पाकिस्तान ने दी पुनर्विचार की धमकी

भारत में मैच खेलने से बचना चाहता है बांग्लादेश, श्रीलंका में मुकाबलों की मांग पर अड़ा बोर्ड, समर्थन में उतरा पाकिस्तान, आईसीसी पर बढ़ा दबाव

India में T20 World Cup को लेकर बांग्लादेश के नखरे, पाकिस्तान ने दी पुनर्विचार की धमकी
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी असहमति खुलकर जता रहा है। बोर्ड आईसीसी से लगातार अनुरोध कर रहा है कि उसके मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। यदि यह संभव न हो तो बांग्लादेश ने उस ग्रुप की किसी टीम से अदला-बदली का प्रस्ताव भी रखा है, जिसके सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में आयोजित होने हैं। हालांकि इस विकल्प पर आयरलैंड ने साफ इनकार कर दिया है और ग्रुप बदलने से मना कर दिया है।

बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया

इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान ने भी नया दांव खेल दिया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि यदि बांग्लादेश की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार कर सकता है। हालांकि इस संबंध में न तो पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही आईसीसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश अब पाकिस्तान से कूटनीतिक और क्रिकेट से जुड़े समर्थन की मांग कर रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया है और टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर समर्थन मांगा है, जिस पर उन्हें सकारात्मक संकेत मिले हैं।

पाकिस्‍तान ने दी यह धमकी

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने यह संकेत दिया है कि यदि बांग्लादेश की चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह भी टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की समीक्षा कर सकता है। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम की सुरक्षा और आयोजन स्थल को लेकर बढ़ती चिंताओं के चलते पाकिस्तान भारत में हो रहे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर विचार कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से समर्थन मांगा है। अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि यदि बांग्लादेश की मांगों को नजरअंदाज किया गया तो इसका असर टूर्नामेंट की तैयारियों पर पड़ सकता है। पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर बांग्लादेश को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि किसी भी देश पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए।

एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर हुआ था विवाद

गौरतलब है कि पाकिस्तान इससे पहले भी इस तरह की चेतावनी दे चुका है। पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े विवाद के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी थी। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ा। संयोग से एशिया कप का फाइनल भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था, लेकिन ट्रॉफी को लेकर विवाद भी सामने आया था, जो आज तक चर्चा का विषय बना हुआ है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire