न्यूजीलैंडvsभारत : विराट का शानदार शतक भी नहीं टाल पाया हार, न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की
338 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने की उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान शुभमन गिल(23) और रोहित शर्मा (11) रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

इंदौर, आईएएनएस। सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत को भारत की धरती पर हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज को2-1 से अपने नाम कर लिया। चेज मास्टर विराट कोहली की 124 रनों की साहसिक और शानदार पारी भी भारत की हार नहीं टाल सकी। आलराउंडर हर्षित राणा ने 52 रन की धमाकेदार पारी खेली। 338 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने की उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान शुभमन गिल(23) और रोहित शर्मा (11) रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। विराट एक सिरे पर डटे रहे और दूसरे छोर पर विकेटों का पतन जारी रही। भारत की टीम 46 ओवर में 296 रनों पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 237 रन
इससे पहले, डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रन 337 बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया है। अर्शदीप और हर्षित ने 5 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन फिर विल यंग और डैरेल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, हर्षित ने इस साझेदारी को तोड़ा।
हर्षित और अर्शदीप के शुरुआती झटकों से उबरा न्यूजीलैंड
हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और 5 के स्कोर पर 2 और 58 के स्कोर पर 3 विकेट गिराकर न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया था। यहां से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 219 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। आखिरी कुछ ओवरों में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बने, नहीं तो कुल स्कोर 360 के ऊपर जा सकता था। डेरिल मिचेल ने अपने वनडे करियर का नौवां शतक लगाया। मिचेल का भारत के खिलाफ यह चौथा शतक और सीरीज में लगातार दूसरा शतक है। मिचेल ने 131 गेंद पर 3 छक्के और 15 चौके लगाते हुए 137 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने भी शतक लगाया।
फिलिप्स के करियर का यह दूसरा शतक
फिलिप्स के करियर का यह दूसरा शतक था। फिलिप्स ने 88 गेंद पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। विल यंग ने 30 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 28 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। हर्षित थोड़े महंगे रहे। उन्हें 10 ओवर में 84 रन पड़ गए। अर्शदीप ने 63 रन दिए। सिराज ने 10 ओवर में 43 रन देकर 1 और कुलदीप यादव ने 6 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिए। नितीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा को विकेट नहीं मिला।3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाला सीरीज का विजेता होगा। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए, लेकिन डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को इंदौर में तीसरे और आखिरी वनडे में भारत के खिलाफ 337 रन बनाए और आठ विकेट खोए।
मिशेल ने सीरीज का अपना लगातार दूसरा शतक ठोका
मिशेल ने सीरीज का अपना लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 131 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 137 रन बनाए, जबकि फिलिप्स ने नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 88 गेंदों में 106 रन बनाए। जब कीवी टीम 58 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी, तब इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को संभाला, जिसमें अर्शदीप ने शुरुआत में दो विकेट लिए थे जहां अर्शदीप ने अपने पूरे ओवरों में 3/63 का प्रदर्शन किया, वहीं राणा महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 10 ओवरों में तीन विकेट लेकर 84 रन दिए आखिर में, कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। जेमीसन नए बल्लेबाज हैं और आखिरी ओवर में ब्रेसवेल स्ट्राइक पर हैं। भारत पर सर्कल में एक अतिरिक्त फील्डर रखने के लिए पेनल्टी लगी।
सिराज आखिरी ओवर करने आए और ब्रेसवेल ने दो डॉट गेंदों से शुरुआत की और एक और डॉट गेंद क्योंकि उन्होंने अपनी गेंदों में बदलाव किय>एक और डॉट गेंद क्योंकि ब्रेसवेल गेंद को इन-फील्ड से बाहर नहीं भेज पाए।अगली गेंद बिल्कुल सही जगह पर थी क्योंकि सिराज ने गेंद को लेग स्टंप पर फेंका और बल्लेबाज ने उसे फ्लिक करके छक्का जड़ दिया!


