Top
Begin typing your search above and press return to search.

Under-19 World Cup : सुपर सिक्स में पहुंचा भारत, 1 फरवरी को पाकिस्तान से महामुकाबला

ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए भारतीय टीम ने अगले दौर में बनाई जगह, जिम्बाब्वे से 27 जनवरी को मुकाबला, सेमीफाइनल की राह तय करेगा भारत-पाक मैच

Under-19 World Cup : सुपर सिक्स में पहुंचा भारत, 1 फरवरी को पाकिस्तान से महामुकाबला
X

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन जीत के साथ सुपर सिक्स चरण में जगह बना ली है। ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से हराकर टॉप पोजीशन हासिल की। कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर पूरे 6 अंक जुटाए और अगले दौर में प्रवेश किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा

ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहने के कारण भारत को सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में रखा गया है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार, इस चरण में भारत दो मुकाबले खेलेगा। पहला मैच 27 जनवरी को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा, जो बुलावायो में ही भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि दिसंबर में हुए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराया था। ऐसे में वर्ल्ड कप में यह मैच भारत के लिए बदला चुकता करने का मौका भी होगा।

सुपर सिक्स में कुल 12 टीमें पहुंची

सुपर सिक्स में कुल 12 टीमें पहुंची हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज में जिन टीमों के खिलाफ जीत मिली होती है और वे टीम सुपर सिक्स में भी पहुंचती हैं, तो उन मैचों के अंक आगे भी जोड़े जाते हैं। भारत और इंग्लैंड सुपर सिक्स में 4-4 अंकों के साथ पहुंचे हैं, जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे कम अंकों से शुरुआत करेंगे। ऐसे में हर मुकाबला सेमीफाइनल की दौड़ के लिहाज से बेहद अहम हो गया है।

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी

ग्रुप चरण में भारत का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा। टीम ने अमेरिका को 107 रनों पर समेटकर लक्ष्य 20 ओवर से पहले हासिल किया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 238 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। वहीं बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को 135 पर ऑलआउट कर भारत ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले मैच में उसे इंग्लैंड से 36 रनों से हार मिली, लेकिन इसके बाद टीम ने स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर वापसी की। पाकिस्तान ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर सिक्स में पहुंचा है। उसका पहला सुपर सिक्स मुकाबला 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हरारे में होगा।

फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को हरारे में होगा

1 फरवरी को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच सीधे सेमीफाइनल की तस्वीर साफ कर सकता है, क्योंकि हर सुपर सिक्स ग्रुप से सिर्फ दो टीमें ही अंतिम चार में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 3 फरवरी को बुलावायो में और दूसरा 4 फरवरी को हरारे में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को हरारे में होना है। गौरतलब है कि फरवरी में ही आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire