Top
Begin typing your search above and press return to search.

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने लगातार तीसरा मैच जीता, कजाकिस्‍तान को 15-0 हराया

हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अभिषेक, सुखजीत और जुगराज ने हैट्रिक लगाई। भारत सुपर-4 में पहुंच चुका है और पूल ए में शीर्ष पर है।

Suraj Kumar
Hockey Asia Cup 2025: भारत ने लगातार तीसरा मैच जीता, कजाकिस्‍तान को 15-0 हराया
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। India vs Kazakhstan, Hockey Asia Cup 2025 :हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए कजाकिस्तान को सोमवार को 15-0 से करारी शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत में से एक रही, जिसकी बराबरी मलेशिया ने भी चीनी ताइपे को 15-0 से हराकर की। राजगीर के बिहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक, सुखजीत और जुगराज ने हैट्रिक लगाई, जिसमें अभिषेक ने 4 गोल किए। रजिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, संजय और दिलप्रीत सिंह ने भी एक-एक गोल कर टीम की जीत में योगदान दिया। कजाकिस्तान की टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी।

भारत पहले से ही सुपर-4 में

भारत पहले ही जापान को हराकर सुपर-4 में पहुंच चुका है। इससे पहले उसने चीन को मात दी थी। पूल-ए से भारत और चीन ने सुपर-4 में जगह बनाई, जबकि पूल-बी से मलेशिया और दक्षिण कोरिया अगले दौर में पहुंचे। सेमीफाइनल खेलेगी। टीम इंडिया पूल ए में नम्‍बर वन बनी हुई है। वहीं, पूल बी में मलेशिया तीन जीत के साथ टॉप पर है।

भारतीय टीम

स्टार्टिंग-11 भारत: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), जुगराज सिंह, सुखजीत, संजय, रजिंदर सिंह।

सब्स्टिट्यूट्स: अभिषेक, सुमित, राज कुमार पाल, अमित रोहिदास, विवेक सागर, सूरज कर्केरा (गोलकीपर), शिलानंद लाकड़ा।

कजाकिस्तान: यरकेबुलान दयुसेबेकोव (कप्तान), अरसन जहानत, अगिमताय डुसेंगजी, मक्सत झोकेबायव, बबितोव जंगेज, दानियार यराली, रुस्तम यस्तमेसोव, अल्तिनबेक ऐतकालियेव, अमन येलुबायेव, यरजान येलीबायेव (गोलकीपर), मगझन नुरमाम्बेत।

सब्स्टिट्यूट्स: दरखान नुरबातर, नुरम कारिकुल, येरबोलात बाकदाउलेतोव, रासुल दुईसेनगाजी, येवजेनिय अशगरिन, खामित अबिलाय (गोलकीपर), अरनूर दाउतालियेव।

क्‍वालीफाइंग मैच

3 सितंबर, बुधवार : सुपर 4/क्लासिफिकेशन मैच - शाम 5:00 बजे से (योग्यता के अधीन)
4 सितंबर, गुरुवार : सुपर 4 - शाम 5:00 बजे से (योग्यता के अधीन)
6 सितंबर, शनिवार : सुपर 4 - शाम 5:00 बजे से (योग्यता के अधीन)
7 सितंबर, रविवार : फाइनल (योग्यता के अधीन) - शाम 7:30 बजे

hockey asia cup 2025 | asia cup 2025


Related Stories

Live Updates

Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire