Ayodhya News: 15 दिन में दूसरी बार जगद्गुरु परमहंसाचार्य को जान से मारने की धमकी
अयोध्या में जगद्गुरु परमहंसाचार्य को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा मामला 29 जनवरी की रात का है, जब एक युवक ने फोन कर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
धमकियों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी नहीं
जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने इस संबंध में अयोध्या पुलिस को तहरीर सौंप दी है। इससे पहले 17 जनवरी को भी उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीठाधीश्वर ने चिंता जताते हुए कहा कि लगातार धमकियां मिलने के बावजूद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठाने के कारण वे कट्टरपंथी तत्वों के निशाने पर हैं। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।


