Top
Begin typing your search above and press return to search.

वायरल वीडियो ने खोली दरोगा की पोल, महिला डॉक्टर से बदसलूकी पर SSP का बड़ा एक्शन

दरभंगा में महिला डॉक्टर से गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने दरोगा को निलंबित किया। जानिए पूरा मामला और पुलिस की सख्त कार्रवाई।

वायरल वीडियो ने खोली दरोगा की पोल, महिला डॉक्टर से बदसलूकी पर SSP का बड़ा एक्शन
X

स्टेट ब्यूरो, पटना. दरभंगा में एक वायरल वीडियो ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए, जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया। मामला एक महिला डॉक्टर और उनके वाहन चालक से सरेआम गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक नाराजगी पैदा कर दी थी। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और उच्च स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई।

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दरोगा हरेंद्र कुमार ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर और उनके चालक से बेहद आपत्तिजनक भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं। यह घटना नो-एंट्री क्षेत्र में वाहन प्रवेश को लेकर हुई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला डॉक्टर बार-बार यह कह रही हैं कि यदि उनकी गाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रही है तो चालान काट दिया जाए, लेकिन इसके बावजूद दरोगा और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी लगातार अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते रहे। यह व्यवहार न केवल पुलिस आचरण के खिलाफ माना गया, बल्कि आम नागरिकों के सम्मान और अधिकारों पर भी सीधा प्रहार था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बिना देर किए दरोगा हरेंद्र कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा निर्धारित किया गया है और उन्हें केवल सामान्य जीवन-यापन भत्ता मिलेगा। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि आम जनता के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानी और अनुशासनहीनता माना जाएगा।

इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सामने आए कई मामलों में पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठे हैं, ऐसे में दरभंगा पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि अब वीडियो सबूतों को हल्के में नहीं लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि कानून लागू करने वालों को भी कानून और मर्यादा के दायरे में रहकर ही काम करना होगा।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire