नीतीश कुमार का बड़ा प्रशासनिक फैसला, नए विभागों का बंटवारा तय, सिविल विमानन खुद रखा, शिक्षा और रोजगार पर खास फोकस
बिहार में नीतीश कुमार ने नए बने तीन विभागों का बंटवारा किया। सिविल विमानन सीएम के पास, उच्च शिक्षा सुनील कुमार और रोजगार कौशल संजय सिंह टाइगर को मिला।

बिहार की नई एनडीए सरकार में विभागीय ढांचे को लेकर बड़ा प्रशासनिक कदम सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गठित किए गए तीन नए विभागों का औपचारिक रूप से मंत्रियों के बीच बंटवारा कर दिया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है। माना जा रहा है कि राज्य में हवाई संपर्क को विस्तार देने और क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स के विकास को लेकर मुख्यमंत्री खुद निगरानी रखना चाहते हैं। हाल के वर्षों में बिहार में एयर कनेक्टिविटी को लेकर जो योजनाएं बनी हैं, उन्हें तेज गति देने के लिहाज से यह फैसला अहम माना जा रहा है।
शिक्षा के मोर्चे पर भी सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को अब उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले से उनके पास शिक्षा और विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग है। ऐसे में उच्च शिक्षा को भी उसी मंत्री के अधीन लाकर सरकार ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय का रास्ता खोला है।
रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर भी नीतीश सरकार ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा कोटे से मंत्री संजय सिंह टाइगर को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास पहले से श्रम संसाधन विभाग है, जिसे अब श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के रूप में जाना जा रहा है। रोजगार और कौशल विकास को श्रम विभाग से जोड़कर सरकार युवाओं को प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर देने की नीति को एकीकृत रूप में लागू करना चाहती है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के पास अब सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और सिविल विमानन जैसे अहम विभाग हैं। इसके अलावा वे उन सभी विभागों के भी प्रभारी रहेंगे, जिनका आवंटन किसी अन्य मंत्री को नहीं किया गया है।


