Top
Begin typing your search above and press return to search.

आसमान में बदली की चादर, ठंडी हवाओं की दस्तक: बिहार में फिर सर्दी का असर बढ़ाने वाला है मौसम

बिहार में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज हवाएं, बूंदाबांदी और बढ़ती ठंड से लोग परेशान हैं। जानिए अगले 5 दिनों का ताजा Bihar Weather Forecast।

आसमान में बदली की चादर, ठंडी हवाओं की दस्तक: बिहार में फिर सर्दी का असर बढ़ाने वाला है मौसम
X

स्टेट ब्यूरो, पटना. बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। कभी धूप तो कभी घने बादल, यही तस्वीर इन दिनों राज्य के ज्यादातर जिलों में देखने को मिल रही है। राजधानी पटना से लेकर उत्तर बिहार तक लोगों को दिन में हल्की राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और रात की ठंड अब भी लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही है। मौसम विभाग के ताजा संकेत बता रहे हैं कि आने वाले 24 से 72 घंटे बिहार के लिए ठंड और बदले हुए मौसम का संदेश लेकर आएंगे।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के एक या दो इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। साथ ही कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बारिश और तेज पछुआ हवाओं के चलते ठंड में और इजाफा महसूस होगा।

बुधवार को पटना समेत कई जिलों में दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर के समय कुछ देर के लिए धूप निकली, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड का असर बढ़ गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण कनकनी बनी रहेगी।

मौसम के इस बदले मिजाज की वजह उत्तर-पूर्वी बिहार और उसके आसपास समुद्र तल से करीब 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना चक्रवाती सर्कुलेशन बताया जा रहा है। इसी सिस्टम के कारण बादलों की सक्रियता बनी हुई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी तो हो रही है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने उत्तर बिहार में नमी बढ़ा दी है।

मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में गुरुवार से अगले तीन दिनों तक गरज वाले मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने के आसार हैं। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए. सत्तार के अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तेज पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा।

तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग एक डिग्री बढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बावजूद ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में रहने पर मजबूर रखा।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire