जमुई में कानून को खुली चुनौती, ज्वेलर्स के घर दो घंटे तक बंदूक की नोक पर महालूट, 60 लाख से ज्यादा की संपत्ति साफ
जमुई में ज्वेलर्स के घर हथियारबंद बदमाशों ने दो घंटे तक तांडव मचाकर 60 लाख से ज्यादा की नकदी और जेवरात लूट लिए। सिकंदरा थाना क्षेत्र की घटना से इलाके में दहशत।

स्टेट ब्यूरो, पटना. बिहार के जमुई जिले से सामने आई यह वारदात अपराध की बढ़ती हिम्मत और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया बाजार में रविवार देर रात नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलर्स के घर में घुसकर करीब दो घंटे तक आतंक मचाया और लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों ने सो रहे परिवार के सदस्यों की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर उन्हें बंधक बना लिया और विरोध करने पर जान से मारने तथा बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी।
यह घटना शकुंतला ज्वेलर्स के मालिक मुकेश कुमार साह के घर हुई, जो पिछले करीब 30 वर्षों से महादेव सिमरिया बाजार के पाठकचक रोड इलाके में रहते हैं। उनके मकान के आगे ज्वेलरी की दुकान है और पीछे परिवार का आवास। अपराधियों ने इसी संरचना का फायदा उठाया और दुकान के रास्ते घर में प्रवेश किया। रात करीब 12 बजे लोहे की रॉड से शटर तोड़कर एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और पूरे परिवार को अपने कब्जे में ले लिया।
परिवार के मुताबिक अपराधी पूरी तरह पेशेवर नजर आ रहे थे। उन्होंने घर के हर सदस्य को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया और लगातार हथियार दिखाकर चुप रहने को कहा। इस दौरान बदमाश घर और दुकान दोनों जगह आराम से तलाशी लेते रहे। करीब दो घंटे तक चले इस तांडव के दौरान परिवार दहशत में रहा और किसी ने भी शोर मचाने की हिम्मत नहीं की। बदमाश बार-बार बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे, जिससे घरवाले पूरी तरह टूट गए।
लूट की रकम भी चौंकाने वाली है। अपराधी दुकान से करीब 6 लाख 40 हजार रुपये नकद, लगभग 400 ग्राम सोना और करीब 50 किलो चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर लूट की कीमत करीब 60 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। रात दो बजे के करीब जब अपराधी घर से निकल गए, तब परिवार ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घर और दुकान का निरीक्षण किया, फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित परिवार का दावा है कि एक-दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिल सकता है।


