Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिनदहाड़े मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, गन प्वाइंट पर फाइनेंस कर्मी से 17 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर फाइनेंस कर्मी से 17 लाख की लूट। अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस।

दिनदहाड़े मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, गन प्वाइंट पर फाइनेंस कर्मी से 17 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
X

वाईबीएन डेस्क, बिहार. मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर खुलेआम नजर आए जब शनिवार को दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट कर ली गई। यह वारदात शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास हुई, जहां अपाचे बाइक से आए बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कैश से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित कर्मचारी विक्रम एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और वह कैश से भरा बैग लेकर रिटेलर को भुगतान देने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने हथियार तानकर बैग मांगा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। विक्रम ने बताया कि उसके सिर पर पिस्टल सटा दी गई थी और एक अपराधी ने उसके साथी से गोली मारने को कहा, जिससे डरकर उसने बैग सौंप दिया। इसके बाद अपराधी तेज रफ्तार में फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस की कई टीमें फरार बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आ रहा है कि इतनी बड़ी रकम के मूवमेंट की सूचना पहले पुलिस को क्यों नहीं दी गई, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

मामले को लेकर SDPO पश्चिमी-1 सुचित्रा कुमारी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट की पुष्टि हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire