नोट डबलिंग के जाल का पर्दाफाश, जन्मदिन की तैयारी के बीच समस्तीपुर में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
समस्तीपुर में नोट डबलिंग और जाली नोट ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस और बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, जन्मदिन की तैयारी के बीच पंकज लाल के घर छापेमारी, तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

स्टेट ब्यूरो, पटना. समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज कार्रवाई सामने आई, जिसने नोट डबलिंग और जाली नोट से जुड़ी ठगी के नेटवर्क की परतें खोल दीं। हरियाणा पुलिस ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से अजनौल गांव में पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी कर पूरे इलाके में हलचल मचा दी। यह कार्रवाई उस वक्त हुई, जब पंकज लाल अपने जन्मदिन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे थे। अचानक पहुंची पुलिस टीम ने करीब चार घंटे तक घर और आसपास के क्षेत्र को खंगाला।
अपराह्न करीब तीन बजे शुरू हुई यह रेड शाम सात बजे तक चली। इस दौरान पुलिस ने इलाके की सख्त घेराबंदी कर रखी थी। ग्रामीणों को दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए और मीडिया से भी टीम ने किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की। दलसिंहसराय थाना पुलिस भी पूरे समय मौके पर मौजूद रही, लेकिन नेतृत्व हरियाणा पुलिस और बिहार एसटीएफ के हाथ में ही रहा।
छापेमारी के बाद पुलिस टीम तीन लोगों को अपने साथ दलसिंहसराय थाना परिसर ले गई। इनमें एक महिला के शामिल होने की भी चर्चा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि मामला अंतरराज्यीय ठगी और जाली नोटों के नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में दर्ज एक मामले में नोट डबलिंग के नाम पर ठगी और बाद में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। प्राथमिकी में उल्लेख है कि एक व्यक्ति को दो लाख रुपये के बदले चार लाख रुपये देने का लालच दिया गया। रुपये के लेनदेन के बाद रास्ते में कथित तौर पर लूट की घटना हुई, जिसमें पंकज कुमार लाल का नाम सामने आया। इसी केस की कड़ी में हरियाणा पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से समस्तीपुर में दबिश दी।
जांच के दौरान टीम ने पंकज लाल के घर की गहन तलाशी ली और आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पंकज लाल रेलवे में रेल नीर जल आपूर्ति से जुड़े कार्यों के अलावा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी का संचालन भी करते हैं। उनके व्यवसायिक और सामाजिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ठगी के इस कथित खेल में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
इस पूरे मामले पर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने इतना ही कहा कि बिहार एसटीएफ ने अजनौल में छापेमारी की है और कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस की चुप्पी ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।
इधर, चर्चा यह भी है कि पंकज लाल के कल्याणपुर विशनपुर स्थित राधे कृष्ण विवाह भवन में भी एसआईटी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दूसरे राज्य की पुलिस और विशेष जांच टीम वहां स्थित आवास और विवाह भवन से जुड़े दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


