Samridhi Yatra के बीच सिवान में जोरदार धमाका, अवैध पटाखा निर्माण बना मौत की वजह, CM नीतीश के दौरे से पहले मचा हड़कंप
समृद्धि यात्रा के दौरान सिवान में भीषण ब्लास्ट, अवैध पटाखा निर्माण के दौरान धमाका। एक की मौत, दर्जनों घायल। CM नीतीश कुमार के दौरे से पहले प्रशासन में हड़कंप।

स्टेट ब्यूरो, पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों से कुछ ही दूरी पर गुरुवार को एक भीषण ब्लास्ट हो गया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों में दरारें पड़ गईं और लोग सहमकर घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा अवैध रूप से पटाखा बनाए जाने के दौरान हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हुए इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कुछ पल के लिए ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा सिलेंडर फट गया हो। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया और चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल बन गया। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार जिस परिसर में विस्फोट हुआ, वहां लंबे समय से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी और न तो आग से बचाव के इंतजाम थे और न ही किसी तरह की वैध अनुमति की जानकारी सामने आई है। ब्लास्ट के बाद मौके से अधजले पटाखे, बारूद और विस्फोटक सामग्री के अवशेष बिखरे मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह कोई मामूली हादसा नहीं था।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं, वहीं एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। प्रशासन ने एहतियातन आसपास के घरों को खाली कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, ताकि किसी और बड़े हादसे से बचा जा सके।
यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है, जब सिवान जिला पूरी तरह वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत सिवान पहुंचे हैं, जहां वे 201.83 करोड़ रुपये की लागत वाली 71 विकास योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इस कार्यक्रम में 40 नई योजनाओं का शिलान्यास और 31 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। प्रशासन ने पहले से ही शहर को सजाया हुआ है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
समृद्धि यात्रा जैसे बड़े राजनीतिक और विकासात्मक आयोजन के बीच हुआ यह ब्लास्ट प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है। सवाल यह उठ रहा है कि जब जिला पहले से हाई अलर्ट पर था, तब अवैध पटाखा निर्माण जैसी खतरनाक गतिविधि कैसे चल रही थी। स्थानीय लोग भी अब सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अवैध पटाखा निर्माण या विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


