दिल्ली में रहकर प्रदूषण का समाधान निकाल रही हूं : बढ़ते प्रदूषण संकट पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, जो हर छह महीने में लोगों को उनके हाल पर छोड़कर विपश्यना के लिए दूसरे शहरों में चले जाते थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली में रहकर प्रदूषण की समस्या का समाधान निकाल रहे हैं।

नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए पूरी ईमानदारी से लगातार कोशिश कर रही है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, जो हर छह महीने में लोगों को उनके हाल पर छोड़कर विपश्यना के लिए दूसरे शहरों में चले जाते थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली में रहकर प्रदूषण की समस्या का समाधान निकाल रहे हैं। हम उनके जैसे नहीं है कि दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ कर हर 6 महीने विपश्यना करने भाग जाएं।
हम दिल्ली में रहकर समाधान निकाल रहे हैं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हम दिल्ली में रहकर समाधान निकाल रहे हैं। हम उनके जैसे नहीं है कि दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ कर हर 6 महीने विपश्यना करने भाग जाएं। उन्होंने कहा, "मेरी दिल्ली, मेरी जिम्मेदारी, हम इस भावना से काम कर रहे हैं। समस्या भी यहीं है, समाधान भी यहीं निकलेगा…दिल्ली के लिए, दिल्ली में रहकर। प्रदूषण नियंत्रण के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के उपाय किए जा रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदूषण के विरुद्ध इस लड़ाई में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
दिल्ली सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदूषण के विरुद्ध इस लड़ाई में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी, लेकिन काम में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 14, 2025
एमसीडी को 70 MRS मशीनें दी गई हैं। साथ ही विधानसभाओं में 1000 लीटर पिकर और हर वार्ड में सुपर सकर लगाए जा रहे हैं। इन सभी के लिए पूरा… pic.twitter.com/9awkT8wjCx
संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
सीएम ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "दिल्ली सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदूषण के विरुद्ध इस लड़ाई में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी, लेकिन काम में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। एमसीडी को 70 एमआरएस मशीनें दी गई हैं। साथ ही विधानसभाओं में 1 हजार लीटर पिकर और हर वार्ड में सुपर सकर लगाए जा रहे हैं। इन सभी के लिए पूरा फंड दिया गया है। सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एमसीडी को ₹500 करोड़ अतिरिक्त दिए गए हैं और ₹300 करोड़ की एक्स्ट्रा ग्रांट स्थायी रूप से जोड़ी गई है।"
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हम दिल्ली में रहकर समाधान निकाल रहे हैं। हम उनके जैसे नहीं है कि दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ कर हर 6 महीने विपश्यना करने भाग जाएं।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 14, 2025
मेरी दिल्ली, मेरी जिम्मेदारी हम इस भावना से काम कर रहे हैं। समस्या भी यहीं है, समाधान भी यहीं निकलेगा…दिल्ली के… pic.twitter.com/MKrl4LzQZP
50 शटल पार्किंग विकसित की जाएंगी
उन्होंने आगे कहा कि 50 शटल पार्किंग विकसित की जाएंगी। फंड दिल्ली सरकार देगी, ताकि रोड-साइड पार्किंग कम हो, ट्रैफिक सुधरे और प्रदूषण घटे। 311 ऐप को पूरी तरह जवाबदेह बनाया जा रहा है। ड्रेन और सड़कों के सुधार पर व्यवस्थित काम चल रहा है। सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में ओपन बर्निंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसा करने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। पहली बार शहर में बायोगैस प्लांट शुरू किया गया है, जिससे रोज 1500 मीट्रिक टन गोबर का प्रबंधन होगा। आईएएनएस


