Delhi- NCR में AQI 441 तक पहुंचा, प्रदूषण पर काबू के लिए GRAP-4 लागू
CAQM की GRAP सब-कमेटी ने मौजूदा प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए फैसला किया कि स्टेज-IV के अंतर्गत तय सभी उपाय पूरे एनसीआर में तुरंत प्रभाव से लागू किए जाएंगे।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आप दिल्ली- एनसीआर में रहते हैं तो सावधान हो जाइए। प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। प्रदूषण खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इस साल ऐसा पहली बार हुआ है। एक ही दिन में पहले ग्रैप- 3 और फिर ग्रैप-4 लागू करना पड़ा है। चिकित्सकों की सलाह है कि प्रदूषण की मार से बचने के लिए सुबह और शाम के समय घर से बाहर न निकलें, और यदि निकलना ही पड़े तो अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क का प्रयोग करना न भूलें। नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें। खासकर सांस के मरीज, बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।
शाम छह बजे 441 पर पहुंच गया एक्यूआई
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार को दोपहर 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 दर्ज किया गया, जो शाम 6 बजे बढ़कर 441 तक पहुंच गया। हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज-IV यानी ‘गंभीर प्लस’ के तहत सख्त पाबंदियां लागू करने का ऐलान किया है।
GRAP 4 invoked in NCR as air quality worsens; construction activities banned, schools to shift to hybrid mode#GRAP4 #AirQuality #Delhi #AQI | @AnjileeIstwal | @Milan_Reports pic.twitter.com/wkOVPTD9YW
— IndiaToday (@IndiaToday) December 13, 2025
पूरे दिल्ली- एनसीआर में लागू की गई हैं पाबंदियां
CAQM की GRAP सब-कमेटी ने मौजूदा प्रदूषण ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए फैसला किया कि स्टेज-IV के अंतर्गत तय सभी उपाय पूरे एनसीआर में तुरंत प्रभाव से लागू किए जाएंगे। यह कदम पहले से लागू GRAP स्टेज-I, II और III के तहत जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त होगा। आयोग का उद्देश्य क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब होने से रोकना है। इससे पहले दिल्ली में AQI 401 से 450 के बीच दर्ज होने पर पूरे एनसीआर में GRAP स्टेज-III लागू किया गया था। अब AQI के गंभीर स्तर के करीब पहुंचने के चलते नियंत्रण के और कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
GRAP के तहत वायु गुणवत्ता के स्तर:
- स्टेज-I: खराब (AQI 201–300)
- स्टेज-II: बहुत खराब (AQI 301–400)
- स्टेज-III: गंभीर (AQI 401–450)
- स्टेज-IV: गंभीर प्लस (AQI 450 से ऊपर)
CAQM ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और प्रदूषण नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें।


