UER-2 Extension: हरियाणा-राजस्थान से नोएडा को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
हरियाणा और राजस्थान से नोएडा तक सीधी सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। NHAI ने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के नोएडा तक विस्तार की योजना शुरू की, छह माह में DPR तैयार होगी।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा और राजस्थान से नोएडा को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल एनएचएआई अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के विस्तार पर काम कर रही है। इस रोड का नोएडा तक विस्तार दिया जाएगा। छह माह में प्रोजेक्ट डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी और उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
जानिए क्या होगा प्रोजेक्ट का लाभ
इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का लोड काफी हो जाएगा। दरअसल हरियाणा और राजस्थान से नोएडा जाने के लिए वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि वाहनों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इससे ईंधन और समय की बचत तो होगी ही, साथ ही दिल्ली पर प्रदूषण की मार भी कम होगी।
प्रोजेक्ट के बारे में जानें
इस प्रोजेक्ट के तहत अलीपुर से मंडोला तक और मंडोला तक दो सड़कों का निर्माण होगा। पहला हिस्सा 17 किलोमीटर लंबा होगा और दूसरा 45 किलोमीटर। नोएडा में अर्बन एक्सटेंशन रोड- दो के विस्तार को फरीदाबाद- नोएडा- गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे (FNG एक्सप्रेसवे) से जोड़ा जाएगा। एनएचएआई ने विस्तार के दोनों हिस्सों की डीपीआर तैयार करने का काम अलग- अलग एजेंसी को सौंपने के साथ ही छह माह की समय सीमा निर्धारित की है। NHAI ने तीन एलाइनमेंट तैयार करने के निर्देश कंपनियों को दिए हैं, बाद में उनमें से एक एलाइनमेंट का चयन कर काम शुरू किया जाएगा।
क्या है Urban Extension Road-2?
द्वारका और अलीपुर के बीच 75 किमी लंबी अर्बन एक्सटेंशन-दो रोड ऑपरेशनल है। 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह लेन की इस रोड लोकार्पण किया था। इस रोड के जरिए सिंघु बार्डर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में अब मात्र 40 मिनट का समय लगता है। इस रोड के जरिए मुकरबा चौक से धौलाकुआं पहुंचना भी आसान हुआ है।
विस्तार योजना के बारे में भी जानें
Urban Extension Road-2 के विस्तार की योजना NHAI ने तैयार की है। इस योजना के तहत अलीपुर से गाजियाबाद होते हुए नोएडा तक सड़क का विस्तार होना प्रस्तावित है। पहले चरण में अलीपुर से लोनी के मंडोला तक 17 किलोमीटर की रोड बनेगी। यहां यूईआर-2 को दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट किया जाएगा। दूसरे चरण में 45 किमी की रोड का निर्माण कर मंडोला से फरीदाबाद- नोएडा- गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे (FNG Expressway) से जोड़ा जाएगा।


